Date: 22/12/2024, Time:

यह बात तो सही है, घोटाले और आरोपों से दूर हैं पीएम मोदी

0

पीएम मोदी ने पलामू में कहा कि कांग्रेस वाले अपने बच्चों के लिए काली कमाई छोड़कर जाएंगे। यहां उन्होंने कहा कि देशवासियो की सेवा करते हुए मुझे 25 साल हो जाएंगे इनमें आपके आशीर्वाद से मोदी पर एक पैसे के घोटाले का भी आरोप नहीं लगा है। अगर देखें तो पीएम की यह बात तो बिल्कुल सही लगती है कि गुजरात के सीएम रहे हो या देश के प्रधानमंत्री उन पर सीधे सीधे घोटाले अथवा कोई गंभीर आरोप प्रभावशाली रूप से नहीं लगा पाया है। राजनीति में आरोप प्रत्यारोप एक गहने के समान है। लेकिन इस रूप में भी पीएम मोदी की छवि साफ ही नजर आती है। प्रधानमंत्री बनने के बाद से उन्होंने अपना और देश का सम्मान पूरी दुनिया में बढ़ाया। जिसका परिणाम यह है कि 2024 के लोकसभा चुनाव पर सारी दुनिया के नेताओं की नजर लगी है और चर्चा तो यह भी है कि कई देश अपने यहां महत्वपूर्ण निर्णय लेने हेतु चार जून को भारत के निर्वाचन के आने वाले परिणामों का इंतजार कर रहे बताए जाते हैं। मैं इस बात से तो इतेफाक नहीं रखता हूं कि अन्य दलों के सभी नेता अपने बच्चों के लिए काली कमाई छोड़करर जाएंगे लेकिन इस बात से सहमत हूं कि पीएम वंशवाद और सुविधा आदि को लेकर हर प्रकार के आरोपों से दूर हैं। और यह अपने देश और नागरिकों के लिए एक बड़ी बात है कि देश का मुखिया इतनी बड़ी पावर संभालने के बाद भी पाक साफ छवि का मालिक बना बैठा है। यह कहने में भी कोई हर्ज महसूस नहीं करता हूं कि पीएम मोदी के निर्णयों से देश का मान सम्मान और धाक दुनिया में बढ़ी है। अपने यहां भी कुछ निर्णय उन्होंने ऐसे लिए जिन्हें लेने से पहले घबराहट होती रही है। कुल मिलाकर यह कह सकता हूं कि वैचारिक मतभेद वाले को कुछ भी कह सकते हैं लेकिन किसी से मनभेद है तो वो भी पीएम पर आरोप लगाने की अभी तक नहीं सोचता है। भगवान करे भविष्य में भी पीएम मोदी अपनी यह छवि कायम रखने और देशवासियों के साथ अपना प्यार बनाए रखने में सफल रहे। चुनाव कौन जीतता हारता है सरकार कौन बनाता है इससे आम आदमी को विशेष फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि पिछले 50 साल में जो देखा है उसका यही असर है कि नागरिकों के लिए तो कम या ज्यादा सभी सरकार अच्छा करती हीं है।
(संपादकः रवि कुमार बिश्नोई दैनिक केसर खुशबू टाइम्स मेरठ)

Share.

Leave A Reply