Date: 08/09/2024, Time:

ये खानापूर्ति, इसे मैं माफ नहीं करूंगी, पौधरोपण कार्यक्रम में अफसरों पर बरस पड़ीं राज्यपाल आनंदी बेन

0

लखनऊ,22 जुलाई। उत्तर प्रदेश में शनिवार को उत्तर प्रदेश में एक दिन में 36.50 करोड़ पौधरोपण महाअभियान का शुभारंभ हुआ। इस महाअभियान के तहत सीएम योगी ने लखनऊ में कुकरेल नदी के किनारे ‘एक पेड़ मां के नाम’ को समर्पित ‘पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ जन अभियान- 2024 के तहत हरिशंकरी का एक पौधा लगाया और पौधे को रक्षा सूत्र भी बांधा वही राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने सीतापुर में चंदन का पौधा लगाने के बाद सूबे में चलाए जा रहे पौधरोपण कार्यक्रम को लेकर सवाल खड़ा कर दिए।

राज्यपाल ने सीतापुर के पौधरोपण कार्यक्रम को लेकर नाराजगी जताते हुए यह तक कह दिया कि पेड़ लगाने के नाम पर आप लोग खानापूर्ति कर रहे हैं। उन्हें अगर पता होता कि ऐसा कार्यक्रम होगा तो वह यहां आती ही नहीं। राज्यपाल ने पौधरोपण कार्यक्रम की खामियों को लेकर अधिकारियों को माफ ना करने की बात सार्वजनिक तौर पर कह दी। राज्यपाल आनंदी बेन का इस तरह से नाराज होना अकारण नहीं था। वह बहुत उत्साह के साथ सीतापुर में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थी। इस कार्यक्रम में प्रदेश के राज्यमंत्री, स्वतंत्र प्रभार, होमगार्ड धर्मवीर प्रजापति और वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री कृष्णपाल मलिक भी मौजूद थे। इस सब की मौजूदगी में राज्यपाल आनंदी बेन ने सफेद चंदन का एक पौधा लगाया। यह पौधा लगाने के समय ही वह अफसरों के ऊपर गुस्सा हुई क्योंकि पौधे को वह जमीन में रौपने का रही थी उसके लिए जमीन में बहुत ही खेड़ा गड्डा खोदा गया था, जबकि पौधा बड़ा था। बड़े पौधे को छोटे से गड्डे में लगाने को उन्होने अधिकारियों की लापरवाही माना। जिसके उल्लेख उन्होने पौधा लगाने के बाद अपने संबोधन में किया।

उन्होने कहा पौधरोपण का यह कार्यक्रम बहुत ही महत्वपूर्ण था मां को याद करके उनके नाम पर पौधा लगाना था, इस कार्यक्रम को दिल से करना था, लेकिन पौधा लगाने के लिए छोटे-छोटे गड्डे खोदे गए, इन्हे किसी ने नहीं देखा, जबकि मंत्री भी यहां थे। सेना के लोग भी यह थे, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। पेड़ लगाने के नाम पर खानापूर्ति आप लोग कर रहे हैं। इसे मैं माफ नहीं करूंगी। कल यह सब प्रेस में आएगा, हमें पता है। लेकिन यह कहना जरूरी है। इसलिए कह रही हूं। मैं यहां फोटो खिचवाने नहीं आई हूं, पौधारोपण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम में आई हूं। राज्यपाल आनंदी बेन के इस कथन के बाद सूबे में बीते सात सालों से राज्य में चलाये जा रहे पौधारोपण कार्यक्रम को लेकर विपक्ष कागजी पौधारोपण बता रहा है।

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता आशुतोष वर्मा कहते हैं योगी सरकार ने सात सालों में 168 करोड़ पौधे प्रदेश में लगाए हैं लेकिन सूबे की हरियाली में कुछ खास इजाफा नहीं हुआ क्योंकि बड़े पौधे छोटे-छोटे गड्डों में लगाकर पौधारोपण किया गया और अधिकांश पौधे नष्ट हो गए।

Share.

Leave A Reply