Date: 23/12/2024, Time:

टोल टैक्स का खर्च बचाएगा गूगल का ये फीचर, फ्री में कर सकते हैं सफर

0

नई दिल्ली 16 जनवरी। हाईवे और एक्सप्रेसवे से गुजरना तो सभी को पसंद है, लेकिन जोर तब पड़ता है जब टोल टैक्स देने की बारी आती है. भारत में टोल टैक्स एक आम बात है. लंबे सफर पर जाते समय टोल टैक्स देना पड़ता है. अक्सर लोगों को एक बार में कई टोल प्लाजा क्रॉस करने पड़ते हैं. ऐसे में टोल टैक्स की रकम काफी ज्यादा हो जाती है. अगर आप टोल के खर्च से छुटकारा पाना चाहते हैं तो गूगल की एक खास सर्विस का फायदा उठा सकते हैं. इसके लिए गूगल मैप्स पर छोटा सा काम करना होगा.

गूगल मैप्स में टोल टैक्स से बचने के लिए स्पेशल फीचर मिलता है. जब आप गूगल मैप्स के जरिए किसी लोकेशन तक जाने का रास्ता सर्च करते हैं तो आपको एक रूट दिखाया जाता है. इसमें आप रास्ते में पड़ने वाले टोल प्लाजा की डिटेल्स भी देख पाएंगे. अगर इन टोल बूथ से पीछा छुड़ाना है तो जो तरीका हम आगे बता रहे हैं उसे फॉलो करें.

टोल टैक्स से बचने के लिए करें ये काम
टोल टैक्स से बचने के लिए गूगल मैप्स का खास तरीके से इस्तेमाल करना होगा.
अपने स्मार्टफोन पर Google Maps ऐप खोलें.
उस जगह का पता या नाम दर्ज करें जहां आप जाना चाहते हैं.
“Directions” ऑप्शमन पर टैप करें.
अब आपको Your Loctaion यानी अपनी लोकेशन सेलेक्ट करनी है
ऊपर की तरफ ट्रांसपोर्ट चुनें, जैसे कार.
साइड में थ्री-डॉट्स मेनू पर टैप करके Options चुनें.
इसके बाद Avoid Tolls ऑप्शन सेलेक्ट करें.
अब बिना टोल प्लाजा वाला रास्ता निकलकर आ जाएगा.
गूगल मैप्स आपको ऐसा रास्ता दिखाएगा जिन पर टोल प्लाजा नहीं होगा. इस बात का ध्यान रखें कि टोल टैक्स बचाने के चक्कर में ज्यादा दूरी का सफर करना पड़ सकता है, जिसमें समय भी ज्यादा लगेगा.

Share.

Leave A Reply