Date: 21/12/2024, Time:

कब्रिस्तान की भूमि पर गुपचुप करा रहे थे मस्जिद व मदरसे का निर्माण

0

नहटौर (बिजनौर) 21 दिसंबर। मुस्लिम समाज के कुछ लोगों ने कब्रिस्तान की भूमि पर गुपचुप तरीके से मदरसा व मस्जिद का निर्माण शुरू करा दिया। शुक्रवार को हिंदू समाज के लोगों ने कार्रवाई की मांग को लेकर अधिकारियों से शिकायत कर दी । इस पर पुलिस, नगर पालिका और राजस्व विभाग की टीम ने जांच के बाद निर्माण कार्य रुकवा दिया। कुछ देर के लिए हंगामे की स्थिति भी बनी। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर शांति भंग में चालान कर दिया। अभी कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया है। मौहल्ला जिगर कालोनी में तालाब के पास कब्रिस्तान है। कुछ दिन पहले कब्रिस्तान की भूमि पर मुस्लिमों ने निर्माण कार्य शुरू करा दिया।

आरोप है कि कब्रिस्तान की भूमि पर अवैध रूप से मदरसा और मस्जिद का निर्माण कराया जा रहा है। शुक्रवार सुबह कालोनी निवासी हिंदू समाज के लोगों ने कोतवाली पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए उच्चाधिकारियों को अवैध रूप से हो रहे निर्माण की जानकारी दी। एसडीएम रितू रानी के निर्देश पर राजस्व लेखपाल ब्रह्म सिंह रवि, कोतवाली प्रभारी धीरज सिंह व पालिका ईओ नवनीत सिंह मौके पर पहुंचे और जांच के बाद निर्माण कार्य रुकवा दिया। काम कर रहे शाहनवाज, अशरफ व कल्लन निवासी नहटौर को हिरासत में लिया गया। कोतवाल ने बताया कि तीनों का शांतिभंग में चालान कर दिया है। लेखपाल ने बताया कि राजस्व अभिलेखों में उक्त भूमि कब्रिस्तान के रूप में दर्ज है। कब्रिस्तान की भूमि पर कौन निर्माण कार्य करा रहा था, इस बारे में जानकारी की जा रही है। पूरे प्रकरण की रिपोर्ट बनाकर एसडीएम को भेजी जाएगी।

मौहल्ले वासियों ने लगाए आरोपः जिगर कालोनी निवासी कपिल सैनी, पंकज जोशी, नीशू कुमार, रिंकू व मोनू सैनी ने आरोप लगाया कि कालोनी में जिस भूमि पर निर्माण हो रहा है, वह मौजा सादकाबाद में खसरा नंबर – 525 में कब्रिस्तान के रूप में राजस्व अभिलेखों में दर्ज है। मुस्लिम समाज के लोगों ने गुपचुप तरीके से इस भूमि पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया। ये लोग यहां मस्जिद व मदरसा बनाना चाहते थे।

धामपुर एसडीएम रितूरानी का कहना है कि इस बारे में अभी पूरी रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है। रिपोर्ट के बाद अग्रिम कार्रवाई के आदेश दिए जाएंगे। अभिलेखों की जांच कराकर निर्माण कार्य कराने वालों की भी जांच कराई जा रही है। जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

Share.

Leave A Reply