Date: 23/12/2024, Time:

लोकसभा चुनाव 2024 में इन 10 नेताओं ने बनाया बंपर जीत का रिकॉर्ड

0

नई दिल्ली 05 जून। लोकसभा चुनाव 2024 में एक बार फिर बीजेपी ने जीत की हैट्रिक लगा ली है. ये तय माना जा रहा है कि देश में तीसरी बार नरेंद्र मोदी की अगुवाई में एनडीए की सरकार बनेगी. ये देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के बाद दूसरा रिकॉर्ड है. 1962 में नेहरू तीसरी बार पीएम बने थे और अब 62 साल बाद 2024 में नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम बनने जा रहे हैं. बहरहाल, ये लोकसभा चुनाव कई मायनों में ऐतिहासिक रहा. कई दिग्गज अपनी सीट पर संघर्ष करते दिखे, कई हारे भी तो कई ने बंपर जीत का रिकॉर्ड बनाया. कुछ आम चेहरों ने भी बंपर जीत का स्‍वाद चखा. सबसे बड़ी जीत दर्ज करने वालों में बीजेपी , कांग्रेस, TMC के नेता रहे.

इंदौर से शंकर लालवानी टॉप पर
1). सबसे बड़ी जीत की बात करें तो मध्‍य प्रदेश के इंदौर से शंकर लालवानी के नाम ये रिकॉर्ड रहा. उन्‍होंने 11.72 लाख से ज्‍यादा वोटों के भारी अंतर से जीज दर्ज की और बंपर जीत दर्ज करने वालों में टॉप पर रहे.

2). इंदौर में बीजेपी नेता लालवानी के बाद दूसरे नंबर पर रहे, असम के धुबरी लोकसभा सीट से कांग्रेस कैंडिडेट रकीबुल हुसैन. उन्‍होंने मोहम्मद बदरुद्दीन अजमल को 10.12 लाख से ज्‍यादा वोटों के अंतर से हराया.

3). तीसरी बड़ी जीत मध्‍य प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम रही. 8.21 लाख वोट पाने वाले शिवराज ने विदिशा लोकसभा सीट से अपने प्रतिद्वंद्वी को 8 लाख से अधिक वोटों के अंतर से शिकस्‍त दी.

4). गांधीनगर सीट से गृह मंत्री अमित शाह इस लिस्‍ट में चौथे नंबर पर रहे. उन्‍होंने यहां कांग्रेस प्रत्‍याशी सोनल रमनभाई पटेल को 7,44,716 वोटों के अंतर से हराया.

5). गुजरात के नवसारी से 3 बार सांसद रह चुके वरिष्‍ठ बीजेपी नेता CR पाटिल ने तो इस बार अपना ही रिकॉर्ड तोड़ डाला. उन्होंने कांग्रेस कैंडिडेट नैषाधभाई भूपतभाई देसाई को 7.73 लाख वोटों के अंतर से हराया.

6). TMC के खाते में भी बड़ी जीत का रिकॉर्ड आया. पश्चिम बंगाल की डायमंड हार्बर लोकसभा सीट से ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने बीजेपी कैंडिडेट अभिजीत दास को करीब 7.11 लाख वोटों के अंतर से हराया.

7). उत्तर प्रदेश में अपनी मां सोनिया गांधी की रायबरेली सीट से राहुल गांधी को भी बड़ी जीत मिली. रायबरेली में राहुल की जीत, सोनिया गांधी से भी ज्यादा बड़ी है. यहां उन्‍होंने पुराने कांग्रेसी नेता रहे बीजेपी कैंडिडेट दिनेश प्रताप सिंह को 3.90 लाख से ज्‍यादा वोटों के अंतर से हराया. वहीं वायनाड में उन्‍होंने 3.64 लाख वोटों के अंतर से बड़ी जीत दर्ज की.

8). छत्तीसगढ़ की रायपुर लोकसभा सीट पर 10.5 लाख से ज्‍यादा वोट पाने वाले बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस प्रत्‍याशी विकास उपाध्याय को 5.75 लाख वोटों के अंतर से हराया.

9). गुजरात की वडोदरा सीट से बीजेपी प्रत्‍याशी हेमांग जोशी ने 5.82 लाख वोटों के अंतर से बड़ी जीत दर्ज की.

10). दिल्‍ली-NCR में शामिल उत्तर प्रदेश की गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद महेश शर्मा ने 5.59 लाख वोटों के अंतर से अपने प्रतिद्वंद्वी को शिकस्‍त दी.

वहीं मध्य प्रदेश के गुना से बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस के यादवेंद्र राव देशराज सिंह को 5.40 लाख वोटों के अंतर से हराया. वहीं, गुजरात की एक अन्‍य लोकसभा सीट पंचमहल से बीजेपी के राजपाल सिंह महेंद्र सिंह ने बड़ी जीत दर्ज की. उन्‍होंने कांग्रेस के उम्‍मीदवार गुलाबसिंह सोम सिंह चौहान को 5 लाख से ज्‍यादा वोटों के अंतर से हराया.

Share.

Leave A Reply