लखनऊ 21 मई। आग की भट्टी में तप रहे प्रदेशवासियों के लिए बीते एक-दो दिन काफी राहत भर रहे हैं. आने वाले दिन कैसे रहेंगे, इस पर लखनऊ मौसम केंद्र के मुताबिक उत्तर प्रदेश में पिछले सप्ताह जहां अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस चला गया था, तो वहीं अब प्रदेशवासियों को गर्मी से राहत मिलती हुई नजर आ रही है. ठंडी हवाएं चल रही हैं और पश्चिमी विक्षोभ का असर यहां पर साफ तौर पर देखने के लिए मिल रहा है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लेकर पूर्वी उत्तर प्रदेश तक धूल भरी हवाएं चल रही हैं. कहीं आंधी के साथ ही हल्की बूंदाबांदी भी हो रही है, जिस वजह से प्रदेशवासियों को चिलचिलाती धूप और उमस से राहत मिली है.
लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि फिलहाल प्रदेश का मौसम ऐसा ही अभी कुछ दिनों तक बना रहेगा. ताप लहर का अलर्ट जारी है. इसके अलावा पूर्वी और पश्चिम उत्तर प्रदेश में धूल भरी हवाएं चल सकती हैं. कहीं पर हल्की बूंदाबांदी होगी तो कहीं कहीं पर सिर्फ ठंडी हवाएं चलेंगी. इस वजह से तापमान में गिरावट आएगी. फिलहाल प्रदेश का अधिकतम तापमान जहां 43 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है, तो वहीं न्यूनतम तापमान 25 से 26 डिग्री सेल्सियस के करीब है. गर्म रातों का भी अलर्ट जारी है.
उत्तर प्रदेश में मौसम के दो रूप देखने को मिल रहे हैं. एक तरफ जहां पश्चिमी यूपी में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना जताई गई है, तो वहीं प्रदेश के पूर्वी हिस्से में गरज चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं. प्रदेश में 22 मई से लेकर 26 मई तक आगरा, मथुरा, अलीगढ़, महामाया नगर, फिरोजाबाद, जालौन, झांसी और ललितपुर में हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया गया है. तो वहीं पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है. इस दौरान तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है.
लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक लखनऊ का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं बाराबंकी, हरदोई, कानपुर शहर, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर और वाराणसी समेतबलिया चुर्क, बहराइच और प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस से लेकर 24 डिग्री सेल्सियस के बीच ही रहेगा जबकि इन जिलों का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस से लेकर 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, फैजाबाद, फुरसतगंज, गाजीपुर, फतेहगढ़, बस्ती, झांसी, उरई और हमीरपुर में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से लेकर 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, वहीं अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस से लेकर 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
यहां ऐसा रहेगा मौसम
बरेली, शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़ और बुलंदशहर समेत इटावा में न्यूनतम तापमान 29 से 30 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 40 से 43 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
नोएडा और गाजियाबाद का मौसम
आजमगढ़, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, सहारनपुर, बाराबंकी, कन्नौज और हरदोई जैसे जिलों में अधिकतम तापमान 38 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 27 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.