asd दिसंबर माह में 17 दिन रहेगा बैंक अवकाश – tazzakhabar.com
Date: 13/03/2025, Time:

दिसंबर माह में 17 दिन रहेगा बैंक अवकाश

0

नई दिल्ली 27 नवंबर। साल के आखिरी महीने यानी दिसंबर में बैंक आधे से ज्यादा दिन बंद रहने वाले हैं. जी हां, देश के अलग-अलग इलाकों में राष्ट्रीय और लोकल छुट्टियों की वजह से बैंक बंद रहेंगे. आरबीआई बैंक हॉलिडे कलेंडर के अनुसार देश के अलग-अलग राज्यों में कुल मिलाकर 17 बैंक अवकाश रहने वाले हैं. दिसंबर के महीने में जहां गोवा मुक्ति दिसंबर होगा. वहीं दूसरी ओर क्रिस्मस सेलीब्रेशन भी देश में मनाया जाएगा. वैसे महीने में 4 रविवार और दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहेंगे ही. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर देश के किस राज्य में किस तारीख को किस वजह से बैंकों का अवकाश रहने वाला है.

दिसंबर के महीने में सेंट फ्रांसिस जेवियर का पर्व, पा-तोगन नेंगमिंजा संगमा, यू सोसो थाम की डेथ एनिवर्सिरी, गोवा मुक्ति दिवस, क्रिसमस ईव, क्रिसमस, क्रिसमस सेलीब्रेशन, यू किआंग नांगबाह और न्यू ईयर ईव के मौके पर देश के अलग अलग राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. आरबीआई की वेबसाइट के अनुसार देश के सभी शेड्यूल्ड और नॉन शेड्यूल्ड बैंक दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहेंगे.

 बैंक हॉलिडे लिस्ट
1 दिसंबर (रविवार) को रविवार की वजह से देश के सभी बैंक बंद रहेंगे.
3 दिसंबर (शुक्रवार) को सेंट फ्रांसिस जेवियर के पर्व के अवसर पर गोवा में बैंक बंद रहेंगे.
8 दिसंबर (रविवार) को रविवार की वजह से देश के सभी बैंक बंद रहेंगे.
12 दिसंबर (मंगलवार) को पा-तोगन नेंगमिंजा संगमा के अवसर पर मेघालय में बैंक बंद रहेंगे.
14 दिसंबर (शनिवार) को दूसरे शनिवार की वजह से देश के सभी बैंक बंद रहेंगे.
15 दिसंबर (रविवार) को रविवार की वजह से देश के सभी बैंक बंद रहेंगे.
18 दिसंबर (बुधवार) को यू सोसो थाम की डेथ एनिवर्सरी के मौके पर मेघालय में बैंक बंद रहेंगे.
19 दिसंबर (गुरुवार) को गोवा मुक्ति दिवस के मौके पर गोवा में बैंक बंद रहेंगे.
22 दिसंबर (रविवार) को रविवार की वजह से देश के सभी बैंक बंद रहेंगे.
24 दिसंबर (गुरुवार) को क्रिसमस ईव के अवसर पर मिजोरम, नागालैंड और मेघालय में बैंक बंद रहेंगे.
25 दिसंबर (बुधवार) को क्रिसमस के मौके पर पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे.
26 दिसंबर (गुरुवार) को क्रिसमस सेलीब्रेशन के अवसर पर मिजोरम, नागालैंड और मेघालय में बैंक बंद रहेंगे.
27 दिसंबर (शुक्रवार) को क्रिसमस सेलीब्रेशन के अवसर पर नागालैंड में बैंक बंद रहेंगे.
28 दिसंबर (शनिवार) को चौथे शनिवार की वजह से देश के सभी बैंक बंद रहेंगे.
29 दिसंबर (रविवार) को रविवार की वजह से देश के सभी बैंक बंद रहेंगे.
30 दिसंबर (सोमवार) को यू किआंग नंगबाह के अवसर पर मेघालय में बैंक बंद रहेंगे.
31 दिसंबर (मंगलवार) को नए साल की पूर्वसंध्या/लोसोंग/नामसोंग के अवसर पर मिजोरम और सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे.

डिजिटल बैंकिंग
यूपीआई, आईएमपीएस और नेट बैंकिंग जैसी डिजिटल पेमेंट मेथड्स के साथ-साथ ऑनलाइन बैंकिंग प्लेटफॉर्म और मोबाइल ऐप से सभी कस्टमर्स ग्राहक बैंक हॉलिडे पर भी ट्रांजेक्शंस आसानी से कर सकते हैं. इन ट्रांजेक्शन देन में चेक बुक ऑर्डर करना, बिलों का भुगतान करना, प्रीपेड फोन रिचार्ज करना, पैसे ट्रांसफर करना, ट्रैवल के लिए होटल और टिकट बुक करना आदि शामिल है.

Share.

Leave A Reply

sgmwin daftar slot gacor sgmwin sgmwin sgm234 sgm188 login sgm188 login sgm188 asia680 slot bet 200 asia680 asia680 sgm234 login sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin ASIA680 ASIA680