Date: 22/11/2024, Time:

मतदान छोड़कर घूमने आने वालों की न हो होटलों में बुकिंग

0

20 मई को हुए चुनावों में भी मतदान की स्थिति उत्साहजनक नहीं रही। हर स्तर पर मतदान बढ़ाने के लिए किए जा रहे भारी प्रयासों के बावजूद सफलता क्यों नहीं मिल रही तो कई कारण इसके सामने उभरकर आए। लेकिन सबसे बड़ा मुददा जो दिखाई दिया वो यह रहा कि सभी अपील और आग्रह के बावजूद कुछ लोग मतदान करने की बजाय छुटिटयां मनाने हिल स्टेशनों पर अथवा रिश्तेदारों के यहां चले जाते हैं। दूसरी तरफ मतदान स्थलों पर घोषणा के बावजूद स्वच्छ पानी लाइन लगने पर बैठने और छाया ना होने से कुछ लोग मतदान स्थल तक जाने से बचते हैं। मगर सबसे बड़ा मुददा चुनाव की छुटटी का उपयोग घूमने में करने का रहा। मुझे लगता है कि केंद्र और सभी प्रदेशों की सरकारों को ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए कि जिन क्षेत्रों में मतदान होना हो वहां के नागरिकों के लिए ना तो होटलों में बुकिंग हो और किसी ने पहले करा ली तो उसे निरस्त किया जाए और जिस दिन मतदान हो उस दिन वहां के लोगों को अपने यहां ठहरने और खाने की व्यवस्था होटल धर्मशाला वाले करना बंद कर दें तो शायद मतदान का स्तर बढ़ जाए। इस लिए होटलों में बुकिंग पर इस दौरान पूर्ण रूप से रोक लगनी चाहिए।
(प्रस्तुतिः संपादक रवि कुमार बिश्नोई दैनिक केसर खुशबू टाइम्स मेरठ)

Share.

Leave A Reply