asd यूपी के इन जिलों में आज गरज-चमक संग बारिश की संभावना – tazzakhabar.com
Date: 27/03/2025, Time:

यूपी के इन जिलों में आज गरज-चमक संग बारिश की संभावना

0

लखनऊ 01 जून। राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में हीट वेव का कहर जारी है. दोपहर के समय झुलसने वाली हवाएं चल रही हैं. वहीं, अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य से 4 से 6 डिग्री सेल्सियस तक इजाफा होने के कारण प्रदेशवासियों का जनजीवन अस्त-व्यस्त है. शुक्रवार को कानपुर देहात में पारा 48 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. वहीं, मौसम विज्ञानियों ने कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है.

उत्तर प्रदेश के 40 से अधिक जिलों में गर्म हवाओं का कहर जारी है. इस बीच मौसम विज्ञान विभाग ने आज से उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होने तथा तेज रफ्तार हवाओं के चलने से गर्म हवाओं से राहत मिलने की संभावना जताई है. मौसम विज्ञान विभाग ने बारिश तथा तेज हवाओं को लेकर अलर्ट जारी किया है वहीं कुछ स्थानों पर हीट वेव कंडीशन जारी रहेगी.

इन जिलों आज चलेगी लू
प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर एवं आस पास के क्षेत्र. बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर एवं आस पास के क्षेत्र.

इन जिलों में आज रातें बेहद गर्म होंगी
कौशाम्बी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, सुल्तानपुर एवं आस पास के क्षेत्र.

इन जिलों में आज गरज-चमक संग बारिश की संभावना
कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, झांसी, ललितपुर एवं आस पास के क्षेत्र.

साथ ही बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, जालौन, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में बादल गरजने, बिजली गिरने के साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवा चलने के आसार हैं। इसके अलावा देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर और बस्ती में बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना है।

वहीं कानपुर में सबसे ज्यादा 48.2℃, झांसी में 47.6℃, लखनऊ में 45.8℃, प्रयागराज में 46.8℃, औराई में 46.8℃, हमीरपुर में 46.2℃ मेरठ में 43.5℃ तापमान दर्ज किया गया है।

Share.

Leave A Reply

sgmwin daftar slot gacor sgmwin sgmwin sgm234 sgm188 login sgm188 login sgm188 asia680 slot bet 200 asia680 asia680 sgm234 login sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin ASIA680 ASIA680