Date: 16/10/2024, Time:

जातिवाद और गरीब अमीर की खाई दूर करने की है आवश्यकता

0

हरियाणा चुनाव में कांग्रेस और विपक्ष की जो स्थिति रही उसे लेकर आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चंद्रशेखर का कहना है कि देश में अमीर गरीब की खाई पाटने के लिए काम ना करने वाली सरकारों को उखाड़ना होगा। शिक्षा नीति ऐसी होनी चाहिए कि गरीब और अधिकारी का बच्चा सरकारी स्कूल में पढ़े। कुटीर और लघु उद्योग शुरू होने चाहिए। युवाओं को नौकरी मिले। मुजफफरनगर के मोरना में पार्टी की संकल्प सभा को संबोधित करते हुए चंद्रशेखर जी आपने जो कहा वो वही है लेकिन हरियाणा में चुनाव विपक्ष इसलिए हारा क्यों वो जाातियों में बंटा है और आपस में लड़ रहा है। आपने जो कहा ऐसा होना चाहिए लेकिन जरूरत इस बात की है कि जातिवाद का जो जहर समाज में मिलजुल गया है उसे भगाने और मिटाने की आवश्यकता है। जिस दिन समाज को इससे मुक्ति मिल जाएगी नागरिकों की आधी से ज्यादा समस्याएं अपने आप समाप्त हो जाएगी। जातिवाद खत्म करने के लिए सरकार जनप्रतिनिधि बात करते हैं लेकिन यह ऐसा विषय बन गया है कि जितना इसे खत्म करने की बात की जाती है वो उतना ही बढ़ती है। आप पहली बार जीतकर लोकसभा में पहुंचे है। जनता को आपसे कई उम्मीदे हैं और उन पर खरा उतरने और जो बिंदु आपने उठाए हैं उन्हें साकार करने हेतु जातिवाद और गरीब अमीर का जहर खत्म करने की आवश्यकता है।
(प्रस्तुतिः संपादक रवि कुमार बिश्नोई दैनिक केसर खुशबू टाइम्स मेरठ)

Share.

Leave A Reply