वाराणसी 15 मार्च। वाराणसी में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक दिलजीत (33) की डेढ़ महीने बाद 5 मई को शादी होनी थी। शुक्रवार रात 11.57 मिनट पर युवक को एक फोन आया। वह घर से नीचे उतरकर गया। वहां हेलमेट पहने हमलावर से उसकी कुछ देर बातचीत हुई।
इसके बाद हमलावर वहां से चला गया। दिलजीत घर के बगल में सीढ़ियों में बैठ गया। कुछ ही पल बाद हमलावर बाइक लेकर वापस आया और दिलजीत के सीने में गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर जब तक आसपास के लोग मौके पहुंचे। तब तक हमलावर फरार हो गया।
घायल दिलजीत को परिवार के लोग हॉस्पिटल ले गए। वहां से उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इलाके में लगे एक सीसीटीवी में हमलावर और दिलजीत बात करते हुए नजर आए हैं। हालांकि, हमलावर हेलमेट पहने था। ऐसे में उसकी पहचान नहीं हो पाई है।
वारदात जैतपुरा थाना क्षेत्र के डीएवी कॉलेज के पास की है। अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश सिंह और डीसीपी काशी गौरव बंसवाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों से बातचीत की।
औसनगंज निवासी दिलजीत शादी में डेकोरेशन का काम करता था। होली पर शुक्रवार को वह अपने दोस्तों के साथ घूमने गया था। रात को करीब 10 बजे वापस आया। दिलजीत की मां नीलम ने बताया-रात करीब 9 बजे कुछ लड़के आए थे और दिलजीत के बारे में पूछ रहे थे। हमने बता दिया कि वो अभी नहीं है।
उन्होंने बताया- रात करीब साढ़े 11 बजे दिलजीत नीचे उतरकर जा रहा था। हमने पूछा कहां जा रहे हो तो उसने कहा कि बाहर जा रहा हूं। एक लड़का डेकोरेशन करना चाहता है। यह कहते हुए वह घर के नीचे आ गया। सीसीटीवी में दिख रहा है कि दिलजीत नीचे आया तो बाइक पर हमलावर बैठा हुआ था। वह पीठ पर बैग टांगे था। हेलमेट भी पहने हुए था। उसकी करीब 10 मिनट तक दिलजीत से बात होती है। हालांकि, सीसीटीवी में दोनों के बीच बहस या झड़प होती नहीं दिख रही है।
थोड़ी देर बाद बाइक सवार हमलावर चला जाता है। दिलजीत वापस घर की ओर आने लगता है। वहां चाचा के घर के पास सीढ़ियों पर बैठ जाता है। इतने में बाइक सवार लौटकर आया और उसे गोली मार दी।
पुलिस को आशंका है कि जिस तरह से हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। उससे लग रहा है कि हमलावर प्रोफेशनल किलर या शूटर था। क्योंकि, उसने बिल्कुल सीने में सटाकर गोली मारी है।पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं शादी को लेकर कोई विवाद तो नहीं था। वहीं, दूसरा पुरानी रंजिश या अफेयर का एंगल है। पुलिस जांच कर रही है कि दिलजीत की किसी से दुश्मनी या कोई अफेयर तो नहीं था, जिसकी वजह से उसकी सुपारी देकर हत्या कराई गई हो।