asd युवक ने OYO होटल के चार कमरे किए बुक, शातिर चोर एसी सहित अन्य सामान लेेकर फरार

युवक ने OYO होटल के चार कमरे किए बुक, शातिर चोर एसी सहित अन्य सामान लेेकर फरार

0

ग्रेटर नोएडा 08 जुलाई। ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में एक शातिर चोर ने फिल्मी स्टाइल में चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोर होटल आया और उसने चार कमरे बुक किए. कमरे बुक करने के बाद उसने बताया कि उसके अन्य दोस्त भी रात को आएंगे और वे यहां ठहरेंगे. रात को चोर ने कमरे की बेडशीट को जोड़कर एक रस्सी बनाई और होटल से दो एसी और 6 एलईडी सहित अन्य सामान लेकर फरार हो गया. सुबह होटल संचालक को मामले की जानकारी हुई तब उसने पुलिस में शिकायत दी.

ग्रेटर नोएडा के फूलपुर निवासी राहुल का सूरजपुर में होटल है. पीड़ित ने बताया कि शनिवार शाम को उसके होटल में इफ्तार नामक युवक आया और उसने चार कमरे बुक किए. कमरे बुक करने के बाद उसने उनका किराया भी एडवांस में दे दिया. उसने बताया कि उसके अन्य साथी रात में आकर होटल के कमरों में ठहरेंगे. रात लगभग 10 बजे होटल संचालक अपने घर चला गया. होटल में उसका सहायक मौजूद था.

सहायक ने रात 12 बजे के करीब होटल का गेट लगा दिया और रिसेप्शन पर जाकर वह भी सो गया. सहायक के सोने के बाद इफ्तार ने होटल के कमरों की बेडशीट्स को एक साथ जोड़कर एक रस्सी बनाई और होटल की छत पर जाकर होटल से दो एसी, 6 एलईडी और अन्य सामान को रस्सी की मदद से साइड वाले प्लॉट में रख दिया. जहां से उसके अन्य साथी सामान लेकर फरार हो गए.

आरोपी इफ्तार सुबह 4 बजे अपने कमरे से निकला और सहायक से बाहर घूमने की बोलकर बाहर चला गया. जाते समय उसने बताया कि चारों कमरे लॉक हैं और चाबी उसके पास हैं. काफी देर होने पर जब वह वापस नहीं आया तो सहायक को शक हुआ. इसके बाद उसने 6 बजे उसने कमरों में जाकर देखा तो उसे चोरी की जानकारी हुई. उसने होटल मालिक और डायल 112 पर पुलिस को मामले की सूचना दी. पुलिस की तरफ से बताया गया कि तहरीर प्राप्त कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

Share.

Leave A Reply

sgmwin daftar slot gacor sgmwin sgmwin sgm234 sgm188 login sgm188 login sgm188 asia680 slot bet 200 asia680 asia680 sgm234 login sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin ASIA680 ASIA680