Date: 16/09/2024, Time:

पत्नी ने खुद ही करा दी पति की दूसरी शादी, सभी रस्मों में भी हुई शामिल

0

तेलंगाना 29 अगस्त। कोई भी महिला अपने पति और उसके प्यार को कभी भी शेयर को शेयर करना तो दूर ऐसा करने के बारें में सपने में भी सोचना पसंद नहीं करेगी, लेकिन तेलंगाना से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक पत्नी ने अपने पति की शादी दूसरी महिला से खुद ही कराई है. पत्नी ने अपने पति की शादी में सारी जरूरी रस्में भी निभाई हैं. इलाके में ये शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. गुडुरू गांव के सरिता और सुरेश ने 10 साल पहले शादी की थी. उनके दो बच्चे भी हैं, जिनमें एक बेटी और एक बेटा है. एक सुंदर सा परिवार, घर में सब खुशी-खुशी साथ रह रहे थे, लेकिन एक दिन सरिता को कुछ ऐसा पता चला कि, जिसके कारण वो अपने पति को दूसरी महिला से शादी करने से रोक नहीं पाई और उसने बड़े धूमधाम से दोनों की शादी कराई.

सरिता को पता चला कि उसके पति को एक महिला प्यार करती है. महिला का नाम संध्या है. संध्या महबूबाबाद जिले की रहने वाली है और मानसिक रूप से विक्षिप्त है. सरिता को जब ये पता चला कि संध्या उसके पति को पसंद करती है तो उसने बिना कुछ सोचे संध्या के साथ अपने पति की शादी कराने का फैसला कर लिया और दोनों की शादी करा दी. ये शादी इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. सरिता ने संध्या की शादी में किए गए सभी रीति-रिवाजों में भाग लिया.

संध्या की मानसिक स्थिति बिल्कुल छोटे बच्चे की तरह है, वो अपने रोज के कामों के लिए भी दूसरे लोगों पर निर्भर रहती है. ये सबकुछ जानते हुए भी सरिता ने संध्या की भावनाओं का सम्मान करते हुए उसकी शादी अपने पति से कराने का फैसला लिया. सरिता के इस कदम की हर कोई तारीफ कर रहा है.

Share.

Leave A Reply