Date: 22/11/2024, Time:

साइलेंट मोड पर भी बजेगा फोन, नहीं छूटेगी इस ट्रिक से कोई जरूरी कॉल

0

नई दिल्ली 05 नवंबर। अक्सर लोग सोते टाइम फोन को साइलेंट मोड पर कर देते हैं, ताकी बार-बार आने वाले फोन कॉल से नींद खराब ना हो. वैसे चैन से सोने के लिए यही तरीका ठीक भी होता है. लेकिन कई बार इस चक्कर में जरूरी फोन कॉल्स छूट जाती हैं. कई बार सामने वाला किसी मुसीबत में हो सकता है या आपसे बहुत जरूरी काम होता है. ऐसे में जब आपकी आंख खुलती है तो पछचावे के अलावा कुछ नहीं बचता है. इस दिक्कत से बचने के लिए आप फोन में एक ऐसी सेटिंग कर सकते हैं जिसमें आप जो नंबर सलेक्ट करेंगे उन नंबर से कॉल आने पर साइलेंट फोन भी बजने लगेगा. इससे आपके खास लोगों की कॉल कभी मिस नहीं होगी. इसमें आप केवल वो नंबर सलेक्ट कर सकते हैं जिनकी कॉल आप कभी मिस नहीं करना चाहते.

खास लोगों की कॉल मिस ना हो इसके लिए आप अपने सलेक्टेड नंबर्स पर इमरजेंसी बायपास लगा सकते हैं. इमरजेंसी बायपास फीचर आपको एपल के आईफोन में आसानी से मिल जाएगा. अगर आप एंड्रॉयड यूजर हैं तो आपको थर्ड पार्टी एप्लीकशन इंस्टॉल करनी पड़ेगी, इसके बाद आप सेटिंग कर सकते हैं.

इमरजेंसी बायपास की सेटिंग के लिए आपको अपने फोन में सेव्ड कॉन्टेक्ट पर जाना है. यहां पर आपको कॉन्टैक्ट लिस्ट में जाना है, अब एडिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है. इसके बाद थोड़ा नीचे स्क्रॉल करें यहां रिंग टोन का ऑप्शन दिखेगा, इस पर क्लिक करें. अब इमरजेंसी बायपास के ऑप्शन पर जाएं और उसे टर्न ऑन करें. टर्न ऑन करने के बाद डन के ऑप्शन पर क्लिक करें. ये सेटिंग करने के बाद आपका फोन साइलेंट मोड पर इन सलेक्टेड नंबर की कॉल आने पर जोर से बजेगा.

ध्यान दें अगर आप एंड्रॉयड यूजर है तो आपको ऑनलाइन किसी थर्ड पार्टी ऐप का सहारा लेना होगा. ये फीचर आपको केवल आईफोन में पहले से मिल रहा है.

Share.

Leave A Reply