Date: 26/01/2025, Time:

शिक्षकों के परस्पर तबादले में सेवा अवधि की बाध्यता खत्म

0

लखनऊ, 07 जनवरी। बेसिक विद्यालयों के शिक्षकों के लिए राज्य सरकार ने एक से दूसरे जिले में परस्पर तबादले का आदेश भी सोमवार को जारी कर दिया। इससे पूर्व बेसिक शिक्षकों के लिए अंतर्जनपदीय तबादले का आदेश जारी किया गया था। इस क्रम में शिक्षकों को राहत देते हुए कार्यरत जिले में सेवा अवधि की बाध्यता भी समाप्त कर दी गई है। हालांकि परस्पर तबादले की प्रक्रिया तो पूरी कर ली जाएगी, लेकिन शिक्षकों को कार्यमुक्त व कार्यभार ग्रहण गर्मी के अवकाश में ही किया जाएगा। वहीं, गलत कागजात अपलोड करने वाले पर कार्रवाई भी होगी।

बेसिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव यतींद्र कुमार के अनुसार परस्पर तबादले के लिए सीडीओ की अध्यक्षता वाली समिति होगी। वहीं तबादले चार श्रेणियों में होंगे। सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय का सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय में, प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय का प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय में, सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय का सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय में विषय एक होने पर तबादला होगा।

इसी तरह प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय का सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय से तथा सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय का प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय से विषक ऐ होने की स्थिति में तबादला होगा। वहीं प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय का प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय में तबादला होगा।

सरकार की ओर से साफ किया गया है कि जिन शिक्षक ने पेयर बनाकर आवेदन किया है उन्हें अनिवार्य रूप से कार्यमुक्त किया जाएगा। आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। जिन शिक्षकों का तबादला होंगे, उन्हें गर्मी की छुट्टियों में कार्यमुक्त किया जाएगा। एक बार तबादला हो जाने के बाद आवेदन वापसी की अनुमति नहीं होगी। यूपी बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने सेवा अवधि की बाध्यता खत्म होने का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि इससे शिक्षकों की बड़ी परेशानी का अंत हो जाएगा।

Share.

Leave A Reply