Date: 08/09/2024, Time:

सहारनपुर में सबसे महंगा आम, कीमत तीन लाख रुपये किलो

0

सहारनपुर 05 जुलाई। विकासखंड बलियाखेड़ी की ग्राम पंचायत थरौली अक्सर नवाचार के लिए जानी जाती है। इस बार थरौली का नाम ग्राम प्रधान रीता चौधरी के ससुर कंवरपाल सिंह के कारण चर्चा में आया है। उन्होंने दुनिया के सबसे महंगे आमों में से एक जापानी आम मियाजाकी का उत्पादन अपने बाग में किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 2.70 लाख से तीन लाख रुपये प्रति किलो तक पहुंच जाती है। इनका यह बाग पूरी तरह आर्गेनिक है। बाग की सुरक्षा को सोलर पैनल से संचालित पीटीजेड सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है, जो हाईटेक तकनीक से युक्त है।

ग्राम प्रधान के पति संदीप चौधरी ने बताया उन्होंने नौ महीने पहले कोलकाता से मंगाकर अपने आर्गेनिक बाग में मियाजाकी के दो पौधे लगाए थे। अभी इनकी ऊंचाई करीब तीन फुट है। अभी एक पेड़ पर दो, दूसरे पर एक आम आया है। पिछले एक महीने में आम जिस आकार का तैयार हुआ है, इसका वजन करीब 300 या 350 ग्राम होगा। उम्मीद है कि अगस्त में फल पक जाएगा। बाग में अन्य विदेशी किस्म के आम के पेड़ भी उगाए हैं जिसमें तुर्कीए, चीन, अमेरिका, जापान, मिस्र और ताइवान जैसे देशों के पौधे शामिल हैं।

गुजरात का व्यापारी खरीदने को तैयार
संदीप ने बताया कि पौधे पर फल आने के बाद उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर इसकी जानकारी साझा की थी। गुजरात के सूरत के एक व्यापारी प्रवीप गुप्ता ने उनसे खरीदने के लिए संपर्क किया है प्रवीण की इच्छा फल को पेड़ से तोड़ने की है हालांकि संदीप ने अपनी सहमति नहीं दी है।

ये है आम की खासियत
इस आम की प्रजाति का नाम जापान के शहर मियाजाकी के नाम पर है। यह दुनिया के सबसे महंगी आम की किस्मों में से एक है। इसमें कुछ प्रकार के एंटी आक्सिडेंट और बीटा-कैरोटीन व फोलिक एसिड जैसे अन्य रासायनिक घटक पाए जाते हैं। कैंसर की दवाइयों में भी इसका इस्तेमाल होता है। साथ ही इसकी खास महक और स्वाद होता है। इसमें जिंक, कैल्शियम, विटामिन सी व ए के अलावा कापर व मैगनीशियम जैसे तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर के लिए जरूरी हैं।

चयन की गुणवत्ता बनाती है महंगा
तेज धूप और अधिक बारिश के मौसम में पैदा करीब अस्सी हजार रुपये किलों से शुरू होत होने वाले मियाजाकी आम की शुरुआती कीमत है। बेहतर नस्ल के आमों के चयन की कसौटी कड़ी होने के चलते इस आम के उत्पादन का बहुत कम प्रतिशत हिस्सा ही अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुंच पाता है। इसलिए चयनित फल की कीमत कई बार तीन लाख रुपये किलो तक पहुंच जाती है। जिला उद्यान अधिकारी गमपाल सिंह ने बताया कि जापान की आम की यह प्रजाति अत्यधिक प्रोटीन युक्त है। इसमें सर्वाधिक विटामिन पाए जाते हैं। यह कैंसर के खतरे को कम करने के लिए भी जाना जाता है।

Share.

Leave A Reply