asd शख्स ने 12 फीट के अजगर को पहले भूना, फिर मसाला डालकर उसे खौलते तेल में पकाकर खाया

शख्स ने 12 फीट के अजगर को पहले भूना, फिर मसाला डालकर उसे खौलते तेल में पकाकर खाया

0

गलती से भी कभी हमारे रास्ते में सांप दिख जाए तो हम डर जाते हैं. अगर ये सांप हमारे घर के आसपास दिख जाए तो डर के मारे रात की नींद उड़ जाती है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो इन सांपों से डरते नहीं हैं. इनमें एक तो संपेरा होता है, जो सावधानी से इन सांपों को पकड़कर जंगल में छोड़ देता है. दूसरे वो लोग होते हैं, जो इन सांपों को देखते ही मार देते हैं, फिर इन्हें पकाकर खा जाते हैं. सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स 12 फीट के अजगर को पहले भूनता है. उसके बाद मसाला डालकर उसे खौलते तेल में पकाकर खा जाता है.

वायरल हो रहे इस वीडियो को बर्नार्ड हार्डिशन (Bernard Hardison) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @bsdiningexperiencesc पर शेयर किया है, जिसका कैप्शन है, ‘भूना और फ्राई किया हुआ 12 फुट का अजगर.’ इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि बर्नार्ड अपने घर के बाहर एक 12 फीट के अजगर को पका रहे हैं. वो इस अजगर को लोहे की जाली पर रखे हैं, जिसमें नीचे से आग आ रहा है. वो धीरे-धीरे इसे पकाते हैं, फिर इस पर हल्दी-नमक से भरा मसाला छिड़कते हैं. ऐसा लगता है कि अब बस ये तैयार हो गया. लेकिन बर्नाड मसाला छिड़कने के बाद इस अजगर को खौलते हुए तेल में फ्राई करते हैं. फ्राई हो जाने के बाद उस सांप को तेल से बाहर निकालते हैं. ऐसा लगता है कि ये सांप अब खाने योग्य बन चुका है.

हालांकि, इस वीडियो में सांप को खाते हुए नहीं दिखाया गया है. लेकिन बर्नाड के इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस तरह के कई वीडियोज शेयर किए गए हैं, जो लाखों बार देखे गए. किसी वीडियो में वो मगरमच्छ को पकाते हैं तो किसी में रक्कून और मेंढक को तल रहे हैं. लेकिन 12 फिट के अजगर वाला वीडियो वायरल हो गया. इस वीडियो को अब तक 2 करोड़ 80 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

Share.

Leave A Reply

sgmwin daftar slot gacor sgmwin sgmwin sgm234 sgm188 login sgm188 login sgm188 asia680 slot bet 200 asia680 asia680 sgm234 login sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin ASIA680 ASIA680