asd पीएम मोदी एवं विपक्ष के नेता राहुल गांधी की देखरेख में शिक्षा स्वास्थ्य, रोजगार उपलब्ध कराने पर खर्च हो भगवान जगन्नाथ मंदिर की अपार संपदा – tazzakhabar.com
Date: 14/03/2025, Time:

पीएम मोदी एवं विपक्ष के नेता राहुल गांधी की देखरेख में शिक्षा स्वास्थ्य, रोजगार उपलब्ध कराने पर खर्च हो भगवान जगन्नाथ मंदिर की अपार संपदा

0

ओढ़ि़सा के पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर की अथाह धनसंपदा हीरे और रत्न भक्तों के साथ आम आदमी मेें भी चर्चा का विषय रहे हैं। कुछ मौकों पर इनके रखरखाव व सुरक्षा को लेकर सवाल उठते रहे लेकिन धार्मिक आस्था से मुददा जुड़ा होने के चलते मामला बड़े तरीके से खुलकर सामने नहीं आया था लेकिन अब इसके लिए गठित हुई समिति के अध्यक्ष न्यायमूर्ति विश्वनाथ रथ जी द्वारा इस बारे में जो चौंकाने वाले सवाल खड़े किए गए हैं वो अपने आप में अत्यंत महत्वपूर्ण तो है ही यह भी अहसास करा रहे हैं कि आखिर इसकी सुरक्षा और ईमानदारी से रखरखाव की व्यवस्था कैसे हो। इस बारे में प्राप्त एक खबर के अनुसार पुरी जगन्नाथ मंदिर से क्या भगवान जगन्नाथ जी के खजाना रत्न भंडार से कीमती सामान गायब हैं? रत्न भंडार में संग्रहीत आभूषणों और अन्य कीमती सामानों की सूची के लिए ओडिशा सरकार द्वारा गठित उच्च स्तरीय समिति के अध्यक्ष न्यायमूर्ति विश्वनाथ रथ जी द्वारा किए गए कुछ चौंकाने वाले खुलासे के बाद ऐसे सवालों ने अब एक बार फिर जोर पकड़ लिया है।
जस्टिस रथ ने समिति के गठन से लेकर रत्न भंडार खोलने और उसके बाद रत्न भंडार से कीमती सामान स्थानांतरित करने तक की पूरी यात्रा पर प्रकाश डाला है। जस्टिस रथ के मुताबिक, पहले रत्न भंडार की डुप्लीकेट चाबियों को लेकर काफी चर्चा हुई थी, जिसके भीतरी कक्ष में तीन ताले थे। हालांकि, उन्हें एक पैकेट के अंदर एक छोटे सीलबंद कवर के अंदर केवल दो चाबियां मिलीं, जिसमें आभूषणों की एक सूची भी थी। जस्टिस रथ ने कहा है कि कोई भी इंसान सोच सकता है कि ये तो डुप्लीकेट चाबियां हैं, इसलिए सारे ताले इन्हीं दो चाबियों से खुलेंगे।
लेकिन कोई भी ताला चाबी से नहीं खुला। हालांकि हमारी एसओपी पहले से ही तैयार थी, इसलिए हमने तीनों ताले तोड़कर रत्न भंडार में प्रवेश किया क्योंकि चाबियां काम नहीं कर रही थीं।
जस्टिस रथ के मुताबिक, पहले से मुझे डुप्लीकेट चाबियों के बारे में तथ्य दिए गए थे। मुझे यकीन था कि कटक के बक्सी बाजार में केवल कुछ व्यक्ति ही ऐसी डुप्लिकेट चाबियां तैयार कर सकते हैं।इसलिए मुझे यकीन था कि रत्न भंडार इन चाबियों से नहीं खुलेगा। मैं लगभग निश्चित था कि चाबियां तैयार थी और ये काम नहीं करेंगी क्योंकि 2018 में प्रयास भी विफल हो गए थे। हम इस बार ताले तोड़कर रत्न भंडार में प्रवेश करने के लिए तैयार थे।
जस्टिस रथ के मुताबिक जिस पैकेट में डुप्लीकेट चाबियां थीं और उसमें जो लिस्ट मिली है, वह 1978 की बताई जा रही है। हालांकि जस्टिस रथ ने कहा कि मुझे इस पर आशंका है क्योंकि इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि सूची 2018 में बनायी गई हो, जब डुप्लिकेट चाबियां पाई गईं थीं। अगर यह सूची 1978 में रखी गई होती तो असली चाबियां भी उसी पैकेट में होतीं।
कलेक्टर, मुख्य प्रशासक समेत 2018 के तत्कालीन अफसरों ने चाबियां मिल जाने का दावा किया था और कहा था कि डुप्लिकेट चाबियां ट्रेजरी में थी।मुझे ऐसी आशंका है कि 2018 में ही सूची भी तैयार की गई होगी।
रत्न भंडार की स्थिति और मूर्तियों की पहली झलक
1985 के बाद रत्न भण्डार नहीं खुला तो रत्न भण्डार की स्थिति की कल्पना करना स्वाभाविक था। न्यायमूर्ति रथ ने कहा कि मिट्टी के दीपक से पूजा करने के बाद हमने रत्न भंडार के अंदर प्रवेश किया और सबसे पहले उसमें रखी कुछ छोटी मूर्तियां देखीं।
रत्न भंडार के अंदर खुली अलमारी
जस्टिस विश्वनाथ रथ ने खुलासा किया कि रत्न भंडार के अंदर एक लकड़ी की अलमारी बंद थी। हालांकि दो अन्य लकड़ी की अलमारियों में ताले का प्रावधान था, लेकिन ताले की स्थिति उचित नहीं थी। एक अन्य लोहे के संदूक में दो ताले लगे थे लेकिन एक ताला खुला था। लकड़ी के दो संदूकों में ताले नहीं थे। 1978 में, तत्कालीन सीएम, राज्यपाल और अन्य सहित प्रमुख हस्तियां रत्न भंडार के अंदर गईं थीं। मैं विश्वास नहीं कर सकता कि उन्होंने इन्वेंटरी प्रक्रिया पूरी होने के बाद ताले खुले छोड़ दिए होंगे।
कमेटी को इन्वेंटरी प्रक्रिया के लिए पुरुषों व मशीनों की है आवश्यकता
ओडिशा सरकार ने स्पष्ट रूप से कहा है कि इन्वेंटरी प्रक्रिया 1978 की सूची के अनुसार की जाएगी और एक एसओपी तैयार किया गया है। जस्टिस रथ ने कहा है कि हमने ओडिशा सरकार से आविष्कार (इन्वेंटरी) प्रक्रिया के दौरान आभूषणों, रत्नों और अन्य कीमती सामानों की पहचान करने के लिए आदमी और मशीनें उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। पहले कदम के रूप में, हम 1978 की सूची को ध्यान में रखते हुए रत्न भंडार के अंदर संग्रहीत कीमती सामानों की एक सूची तैयार करेंगे और अब कौन से आभूषण उपलब्ध हैं। आशंका तो है, लेकिन मैं प्रार्थना करता हूं कि भगवान की कोई संपत्ति गायब न हो। इनवेंटरीजेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही चीजें स्पष्ट होंगी।
कटक के बख्शी बाजार में डुप्लीकेट चाबियां तैयार होने अलमारियों के खुला मिलने रत्न भंडार का ताला तोड़े जाने जैसी चर्चा से यह अहसास होता है कि कहीं ना कहीं गड़बड़ी की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता। अब अध्यक्ष बनाए गए जस्टिस विश्वनाथ रथ की देखरेख में इसके रखरखाव और जांच पड़ताल का काम होगा। होना क्या चाहिए यह तो मंदिर के प्रबंध करने वालों को सोचना है लेकिन मेरा मानना है कि हम सब भगवान की ही संतान है और उन्हीं की बनाई व्यवस्थाओं में जीवनयापन कर रहे हैं। देश में इस समय जो आर्थिक तंगी और रोजगार का अभाव नजर आ रहा है उसे दूर करने हेतु भगवान जगन्नाथ जी के मंदिर में मौजूद अपार धन संपदा से देश में एक ईमानदार छवि के लोगांे की समिति बनाकर जिसमें हर क्षेत्र के लोग शामिल हों इस संपदा से अस्पताल उद्योग स्कूल आदि खोले जाएं जो सरकारी नियत्रण से मुक्त हों और नागरिकों द्वारा इनका संचालन किया जाए तो मेरा मानना है कि आम आदमी के समक्ष जो रोजगार व स्वास्थ्य और शिक्षा सेवाएं प्राप्त करने की जो समस्याएं हैं उनका समाधान आसानी से होगा और आम आदमी भगवान के इस आशीर्वाद रूपी प्रसाद धन से उसका विकास और परिवार में खुशहाली आएगी। बच्चों का स्वर्णिम विकास होगा तथा विकास योजनाएं समय से पूरी होंगी और जो जगह जगह पुल टूटने से आवागमन में बाधा हो रही है मजबूत पुलों से उसका भी समाधान हो जाएगा। यहां रखे धन में जो गड़बड़ी की संभावनाएं हैं वो समाप्त होंगी और किसी को ऐसा करने का मौका नहीं मिलेगा। मुझे लगता है कि यह कार्य ओढ़िसा सरकार और मंदिर की प्रबंध समिति के ट्रस्टी सदस्यों द्वारा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी जी की देखरेख मिलकर सबके हित में बनाई गई योजनाओं पर यह धन खर्च हो। तो इसमें सबका भला होगा।
(प्रस्तुति: संपादक रवि कुमार बिश्नोई दैनिक केसर खुशबू टाइम्स मेरठ)

Share.

Leave A Reply

sgmwin daftar slot gacor sgmwin sgmwin sgm234 sgm188 login sgm188 login sgm188 asia680 slot bet 200 asia680 asia680 sgm234 login sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin ASIA680 ASIA680