सोशल मीडिया पर कई मजेदार और हैरान करने वाले वीडियो वायरल होते हैं, लेकिन क्या आपने कभी शादी में हंगामा देखा है? एक वीडियो में एक शख्स तीसरी शादी कर रहा होता है तभी उसकी पहली बीवी बच्चे के साथ वहां पहुंच जाती है और हंगामा कर देती है. वीडियो में दिखाया गया है कि पहली बीवी के आते ही शादी का माहौल पूरी तरह से बिगड़ जाता है. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है
वीडियो में दिखाया गया है कि शादी का कार्यक्रम बड़े धूमधाम से चल रहा था। दूल्हा-दुल्हन तैयार थे मेहमान भी खुशी मना रहे थे। तभी अचानक एक महिला अपने छोटे बच्चे के साथ वहां पहुंचती है और शादी रुकवा देती है। महिला ने लोगों को बताया कि शादी कर रहा शख्स उसका पति है और बच्चे का पिता है।
महिला वीडियो में कहती है, “10 अक्टूबर 2014 को मेरा निकाह इस शख्स से हुआ था और डेढ़ साल बाद मेरी रुखसती हुई. मेरा एक बेटा है और उसका बाप ये शख्स है, जो अब तीसरी शादी कर रहा है. यह मुझे यह कहकर गया था कि किसी जरूरी काम से हैदराबाद जा रहा है. इसके साथ ही यह दूसरी बीवी भी है, जिससे इसने 7 फरवरी को निकाह किया है. मैंने उसे भी इस बारे में बता दिया था, लेकिन उसकी तबीयत खराब है, इसलिए शायद वह इस समय नहीं आ पाई.” महिला अपने इस बयान के दौरान वहां मौजूद लोगों से वीडियो बनाने की गुजारिश भी करती है.
वीडियो वायरल होते ही लोग इस पर खूब मजे ले रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “भाई का जलवा है यहां एक संभल नहीं रही और ये तीन लेकर घूम रहा है।”
एक अन्य ने लिखा, “शादी में बच्चे को कोट-पैंट क्यों पहनाकर लाई हो?” वहीं कुछ लोग इस शख्स को पुलिस के हवाले करने की सलाह भी दे रहे हैं।