आगरा 18 सितंबर। बदलते दौर में रिश्तों की डोर कितनी कमजोर होती जा रही है आप इस बात का अंदाजा इस एक मामले से लगा सकते हैं. दरअसल आगरा पुलिस लाइन मैदान में पुलिस की तरफ से परिवार परामर्श केंद्र लगाया गया. जहां पर पारिवारिक रिश्तों को टूटने से बचने के लिए काउंसलिंग की जाती है. रविवार को इस परामर्श केंद्र में एक अनोखा मामला सामने आया. जहां पर एक नई नवेली दुल्हन ने अपने पति पर आरोप लगाया कि वह नहाता नहीं है.
पत्नी के मुताबिक शादी के बाद से उसका पति सिर्फ 6 बार ही नहाया. कई बार समझाया लेकिन पति नहीं मानता .पति की इस आदत से तंग आकर पत्नी अपने मायके जाकर रहने लगी. नौबत तलाक तक आ पहुंची है. हालांकि काउंसलर के द्वारा दोनों की काउंसलिंग की जा रही है.
आगरा की रहने वाली इस युवती की शादी 40 दिन पहले आगरा के ही युवक से हुई थी. शादी के बाद पत्नी ने अपने पति से नहाने के लिए कहा तो वह टालने लगा. पत्नी ने जब जोर दिया तो पति ने गंगाजल की 4 से 5 बूंद अपने शरीर पर डाल ली. जब लगातार ऐसा होता रहा तो पत्नी ने ससुरलीजनों से पति की शिकायत की. जिसके बाद वह अपने मायके चली गई.
पत्नी ने मायके जाकर पुलिस में पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पत्नी ने बताया कि उसका पति आए दिन मारपीट करता है, दहेज उत्पीड़न करता है. पुलिस ने मामला परिवार परामर्श केंद्र ट्रांसफर कर दिया. जब काउंसलर्स ने पति और पत्नी को बुलाया तो पत्नी ने पति पर मारपीट का आरोप लगाने के साथ ही नहीं नहाने का भी आरोप लगाया. उसने काउंसलर्स को बताया कि 40 दिन शादी को हुए है, तब से अभी तक उसका पति सिर्फ छह बार नहाया है. गंदा रहता है, जब वह उसको नहाने के लिए बोलती है, तो उसके साथ मारपीट करता है. काउंसलर्स ने जब पति से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह गंगाजल के छींटे अपने शरीर पर डालता है, और समय मिलता है तो नहा लेता है.
अब काउंसलर्स डॉक्टर सतीश खिरवार ने बताया कि जब पति और पत्नी को बैठा कर समझाया गया तो पत्नी ने अनोखी शर्त रखी है. पत्नी ने कहा है कि जब तक उसका पति रोज नही नहाएगा वह तक तक उसके साथ नहीं रहेगी.