ग्रेटर नोएडा, 25 दिसंबर। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के सेक्टर-21 में विकसित होने वाली अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी का जनवरी में शिलान्यास होगा। बोनी कपूर की कंपनी बेव्यू प्रोजेक्ट्स और भूटानी ग्रुप ने भूमि पर जुलाई में कब्जा ले लिया था। मंगलवार को बोनी कपूर ने यमुना प्राधिकरण पहुंचकर मास्टर प्लान भी सौंप दिया।
फिल्म निर्माता बोनी कपूर मंगलवार की दोपहर यमुना प्राधिकरण पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी को प्रथम चरण में विकसित करने का मास्टर प्लान तैयार हो चुका है, जिसे यीडा को सौंप दिया गया है। सेक्टर-21 में 1000 एकड़ में फिल्म सिटी प्रस्तावित है, जो पहले चरण में 230 और दूसरे में 670 एकड़ में विकसित की जाएगी। 230 एकड़ क्षेत्रफल में से 155 एकड़ में औद्योगिक और 75 एकड़ में व्यावसायिक गतिविधियां होंगी।
संसद की तरह गैलरी बनेगी
अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी में संसद की झलक भी दिखेगी। यहां पर संसद की तरह गैलरी का निर्माण होगा, जहां खड़े होकर आम लोग फिल्म की शूटिंग का आनंद उठा सकेंगे। ऊंची इमारतें भी बनाई जाएंगी। बड़े ऑडिटोरियम, होटल, विला, वर्चुअल स्टूडियो, फूड कोर्ट समेत स्टूडियो को एलईडी आधारित डिजाइन किया जाएगा, ताकि कंप्यूटर के माध्यम से किसी भी प्रकार की लोकेशन को सेट किया जा सके।
अंडर वाटर शूटिंग हो सकेगी
बोनी कपूर ने बताया कि फिल्म सिटी को इस प्रकार से विकसित किया जाएगा कि किसी भी प्रकार की लोकेशन के लिए कलाकार को किसी देश में जाने की जरूरत न पड़े। फिल्म सिटी में पानी के जहाज या फिर अंडर वाटर फिल्मों की शूटिंग के लिए टैंक और बड़ा पूल बनाया जाएगा। टैंक के जरिए बारिश के विजुअल और पूल के जरिए समुद्र जैसी लोकेशन का लुत्फ उठाया जा सकेगा।
फिल्म सिटी से जुड़े मास्टर प्लान का खाका कुछ इस प्रकार है
प्रथम चरण में
फिल्मिंग सुविधाएं: 135 एकड़ में विकसित होगी
फिल्म संस्थान: 20 एकड़ भूमि में बनेगे
व्यवसायिक गतिविधियां: 75 एकड़ हो सकेगी
कुल 1510 करोड़ रुपये होंगे खर्
फिल्म निर्माण के संसाधन पर खर्च: 832.91 करोड़
स्टूडियो, ओपन सेट्स सहित हास्पिटैलिटी: 373.93 करोड़
सर्विस एकोमोडेशन: 315.07 करोड़