अलीगढ़ 03 मार्च। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में दुल्हन की सहेली के कारण एक शादी टूट गई. मामला गांधीपार्क क्षेत्र का है. यहां एक होटल में रविवार रात को रिंग सेरेमनी का प्रोग्राम चल रहा था. तभी वहां एक युवती आ धमकी. वो दुल्हन को स्टेज से खींचकर साथ ले गई. उसे एक कमरे में बंद कर दिया. खुद भी उस कमरे में बंद हो गई. काफी हंगामा हुआ. जब दरवाजा खुला तो दुल्हन के परिजनों ने उसकी सहेली की पिटाई कर दी। फिर दूल्हे को ऐसी बात पता चली कि उसने रिश्ता ही तोड़ दिया.
मामला गांधीपार्क थाना क्षेत्र के एक होटल का है। बुलंदशहर के पहासू क्षेत्र की युवती का रिश्ता क्वार्सी इलाके के एक युवक से तय हुआ। रविवार शाम गांधीपार्क अड्डे के एक होटल में रिंग सेरेमनी व गोद भराई की रस्म चल रही थी। रिंग पहनने के बाद जोड़ा स्टेज पर खड़ा था। इसी बीच पैंट-शर्ट पहनी एक लड़की दौड़ते हुए स्टेज पर चढ़ गई और दुल्हन का हाथ पकड़कर नीचे खींचने लगी।
वहां मौजूद लोगों ने रोकने की कोशिश की तो हाथापाई शुरू कर दी। दुल्हन को कमरे में खींचकर ले गई और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। लड़की ने बताया- 2017 में दोनों की मुलाकात कोचिंग में हुई थी। इसके बाद 2021 से दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गए। दोनों 4 साल से एक साथ थे। दुल्हन बनी युवती ने उसे एक सिम भी दी थी, जिससे दोनों बात करती थीं।
दुल्हन की सहेली ने बताया- कुछ दिन पहले उसकी शादी भी शादी तय हुई थी। उसकी भी गोद भराई हो गई थी। 22 अप्रैल को उसके घर बारात आने वाली थी। लेकिन इसने मुझसे शादी तोड़ने की बात कही। मैंने अपने घर में कहा, लेकिन परिजन नहीं माने। तब यह लड़की वीडियो कॉल करके सुसाइड करने जा रही थी। मुझसे बोली- शादी तोड़ो वरना मैं मर जाऊंगी। उसने परिजनों के हाथ-पैर जोड़े और शादी तुड़वा दी। मेरी शादी तुड़वा कर अब वह खुद शादी करने जा रही है। जिससे बात होती थी, वह सिम भी तोड़ दिया।
उसने कहा- मुझे उसी ने फोन करके उसे बुलाया था। मगर सामने आने पर पहचानने से इनकार कर दिया। पैंट शर्ट में आई युवती ने वे उपहार भी वहां वापस किए, जो दुल्हन बनने जा रही युवती ने उसे दिए थे। बताया कि मैं शाम पांच बजे से होटल के बाहर थी। किसी तरह अंदर पहुंची। कहा- इस लड़की ने मेरा जीवन बर्बाद कर दिया है। अब किस मुंह से अपने परिवार से बात करूंगी।
एक ओर पैंट-शर्ट पहनकर आने वाली युवती समलैंगिक होने की बात कह रही थी। वहीं दूसरी ओर दुल्हन ने इससे साफ इनकार कर दिया।दुल्हन का कहना है कि दोनों साथ पढ़ती थीं और उनकी दोस्ती भी है। लेकिन दोनों के बीच ऐसा कोई संबंध नहीं है।
यह लड़की झूठ बोल रही है। इस पर दुल्हन की सहेली ने कहा- मेरे पास चैट है। कॉल डिटेल निकलवाई जा सकती है। हम लोगों में रात 2 बजे तक बात होती थी। चैटिंग होती थी। सहेली ने कई सबूत दिखाए। दुल्हन के परिजनों ने फिर युवती को दूसरे कमरे में बंद कर दिया, तभी पुलिस पहुंच गई।
युवती का नाम बीना है. उसने कहा- वह और उसकी सहेली जिसकी आज रिंग सेरेमनी हो रही थी, दोनों स्कूल टाइम से ही पिछले चार वर्षों से समलैंगिक रिश्ते में है. दोनों के बीच शादी करने को लेकर बातें होती थीं. बीना ने आगे बताया- मेरी गोद भराई हो गई थी. आगामी 22 अप्रैल को शादी होनी है, लेकिन मेरी प्रेमिका ने शादी रुकवाने के लिए दवाब बनाया और अपने घर में साड़ी से फांसी लगाने की धमकी दी, इसके बाद मैंने अपना रिश्ता तोड़ दिया. लेकिन वो खुद मुझे छोड़कर किसी और से शादी करने जा रही थी.
इंस्पेक्टर गांधीपार्क एसपी सिंह ने बताया कि हंगामा करने वाली लड़की को थाने लाया गया था। उसके परिजनों से संपर्क करके उन्हें अलीगढ़ बुलाया गया और फिर युवती को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।