asd 10 दिन बाद समाधि से निकाला नाथ संप्रदाय के योगी का शव, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलेगा मौत का राज – tazzakhabar.com
Date: 14/03/2025, Time:

10 दिन बाद समाधि से निकाला नाथ संप्रदाय के योगी का शव, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलेगा मौत का राज

0

आगरा 21 मई। थाना सदर क्षेत्र में कैंट रोड स्थित लाल नाथ समाधि मठ में मंगलवार को मठाधीश योगी चैतन्य नाथ का शव तफनाने के 10 दिन बाद समाधि से निकाला गया. योगी चैतन्य नाथ की संदिग्ध मौत पर उनके भाई ने हत्या की आशंका जताई है. भाई ने पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद मंगलवार को पोस्टमार्टम के लिए समाधि से चैतन्य नाथ का शव बाहर निकाला निकाला गया. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही योगी की मौत से पर्दा उठ सकेगा.

बता दें कि सदर में कैंट स्टेशन रोड पर लालनाथ समाधि मठ है. यहां पर योगी चैतन्य नाथ पांच साल से थे. वे नाथ संप्रदाय के बाबा बालक नाथ के उत्तराधिकारी थे. 10 मई को चैतन्य नाथ की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. उनका शव दो दिन तक कमरे में पड़ा रहा. 12 मई को कमरे से दुर्गंध आने पर मठ के अन्य लोगों ने उन्हें देखा और संतों के आने पर योगी चैतन्य नाथ को समाधि दे दी.

मठाधीश चैतन्य नाथ की संदिग्ध मौत की जानकारी होने पर गांव सुनारी के उनके भाई मुन्ना मिश्रा आए. मुन्ना मिश्रा हिंदू जागरण मंच के पूर्व जिलाध्यक्ष हैं. उन्होंने सदर पुलिस को बताया कि भाई चैतन्य नाथ की संदिग्ध अवस्था में मृत्यु होने पर संतों ने उनको समाधि दे दी. वे लहूलुहान हालत में मिले थे. उनका मोबाइल, एटीएम कार्ड भी गायब था. जब बैंक से पता किया तो मालूम हुआ कि मठाधीश चैतन्य नाथ के एटीएम कार्ड से लगातार रुपए निकाले गए थे. ये रकम दिल्ली और प्रतापगढ में निकाली गई है. जिससे साफ है कि मठाधीश चैतन्य नाथ की हत्या हुई है. इस पर उन्होंने अपर पुलिस आयुक्त केशव चौधरी से जांच की गुहार लगाई थी. क्योंकि उनके ब्रहमभोज की तैयारी चल रही थी. परिवार चाहता है कि इससे पहले ही मठाधीश चैतन्य नाथ की मौत से पर्दा उठ सके.

अपर पुलिस आयुक्त केशव चौधरी ने बताया कि मुन्ना मिश्रा की शिकायत पर इस मामले की जांच की जा रही है. प्रशासन से अनुमति के बाद मंगलवार सुबह पुलिस ने समाधि से चैतन्य नाथ का पार्थिव शरीर निकाला है. अब मेडिकल बोर्ड की टीम से मठाधीश चैतन्य नाथ के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

Share.

Leave A Reply

sgmwin daftar slot gacor sgmwin sgmwin sgm234 sgm188 login sgm188 login sgm188 asia680 slot bet 200 asia680 asia680 sgm234 login sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin ASIA680 ASIA680