Date: 23/12/2024, Time:

जिस स्कूल में पति पढ़ाता था, उसी के सामने पेड़ पर लटकी मिली पत्नी और बेटी की लाश

0

अंबिकापुर 07 दिसंबर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में शिक्षक पति से विवाद के बाद महिला ने बेटी के साथ फंदा लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की पहचान मीना गुप्ता (35) और उनकी बेटी आस्था गुप्ता (सात) के रूप में हुई है। ये दोनों साकरिया रोड, कुन्नी के निवासी थे.
उन्होंने बताया कि पुलिस को शुक्रवार को कुन्नी हाई स्कूल के सामने एक पेड़ पर फंदे से एक महिला और एक बच्ची का शव लटका होने की जानकारी मिली जिसके बाद पुलिस दल घटनास्थल के लिए रवाना हुआ। अधिकारियों ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

बताया जा रहा है कि मीना गुप्ता और उनके पति संजय गुप्ता के बीच लंबे समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था, जिसके कारण दोनों परिवारों में तनाव था. संजय गुप्ता कुन्नी हाई स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं. पारिवारिक तनाव से तंग आकर महिला ने अपनी बेटी के साथ सुसाइड का कदम उठाया. घटना के बाद, पति संजय गुप्ता ने कुन्नी पुलिस चौकी में इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार, मीना गुप्ता और उनकी बेटी आस्था गुप्ता करीब तीन साल से अपने पति संजय गुप्ता से अलग रह रही थीं. स्कूल के शिक्षकों ने बताया कि गुरुवार को मीना गुप्ता अपने पति के स्कूल आई थी और वहां उसने ससुराल ग्राम झिंकी, बगीचा से अपना सामान लाने को लेकर पति से विवाद किया था. शिक्षकों के समझाने के बाद मीना गुप्ता वापस चली गई थी.

शिक्षक संजय गुप्ता का 2017 में लखनपुर निवासी मीना गुप्ता से विवाह हुआ था, और 2018 में उनकी बेटी आस्था का जन्म हुआ था. दोनों के बीच विवाद बढ़ने के बाद संजय गुप्ता ने तीन साल पहले परिवार न्यायालय में तलाक के लिए याचिका दाखिल की थी. इसके बाद, मीना गुप्ता ने अपने पति और उनके परिवार के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया. वर्तमान में, तलाक और दहेज प्रताड़ना के मामले न्यायालय में विचाराधीन हैं. मीना गुप्ता पर यह आरोप भी है कि वह अपने पति से पैसे की मांग करती थी, शॉपिंग के लिए दबाव डालती थी और अक्सर मारपीट करती थी.
पुलिस को आशंका है कि रात में मीना ने बेटी के साथ फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा जांच की जा रही है।

Share.

Leave A Reply