बिजनौर 20 सितंबर। कारों को चोरी कर कबाड़ के भाव बेचने वाले गिरोह के सरगना समेत पांच आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरोह का सरगना बिजनौर समेत कई जिलों में चोरी कर कारों को अन्य साथियों के माध्यम से ऋषिकेश में कबाड़ी को बेच देता था। पुलिस ने दो कार, तीन कटी हुई कार, पांच टन स्क्रैप और अलग-अलग कारों के पुर्जे बरामद किए हैं। गिरोह का सरगना मात्र 10 सेकेंड में कार चोरी कर लेता था।
गुरुवार को पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता में एएसपी सिटी संजीव बाजपेयी ने बताया कि पुलिस ने कारों को चोरी करने वाले गिरोह का राजफाश किया है। पकड़े गए आरोपित आरिफ पुत्र जमशेद निवासी मक्खीनगर कोतवाली व जिला मुज्जफरनगर, शमीम पुत्र नसीम निवासी मिमनाला रोड कुट्टी मशीन मुजफ्फरनगर, जिला हरिद्वार ऋषिकेश की गुमनामी वाली गली निवासी गैराज मालिक मोहसिन पुत्र इकबाल अहमद, इजहार पुत्र हाजी निसार निवासी दक्षिण सिविल लाइन अंसारियान मुजफ्फरनगर और फारुख निवासी गांव खेड़ी करमू जनपद शामली के रहने वाला है। है। इनके पास से होंडा सिटी, सेंट्रो कार तीन कटी हुई कार, 40 स्टेपनी और पांच टन स्क्रैप बरामद हुआ है। वाहन चोर गिरोह का सरगना आरिफ है। आरिफ ने एक होंडा सिटी रुड़की से जबकि बिजनौर से दो होंडा सिटी और एक वैगनआर कार चोरी की थी। इसके बाद उसने इन्हें मोहसिन को बेच दिया था।
आरोपितों ने बताया कि पुरानी गाड़ियां चोरी करके शमीम, इजहार और फारुख के माध्यम से ऋषिकेश में मोहसिन को बेच देते थे। कारें मोहसिन के गैराज में कट जाती थीं। उसके पुर्जे बेच देते थे। पुलिस ने पांचों आरोपितों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया टीम में शहर कोतवाल उदयप्रताप, विजय देशवाल, अरुण कुमार आदि मौजूद थे।
गिरोह का सरगना आरिफ पर चोरी और जानलेवा हमले के आठ केस दर्ज हैं। वह काफी शातिर है। अकेला बस और ट्रक से घूमता है। वह पुरानी माडल की होंडा सिटी कारों को चोरी करता था। वह चोरी करने में इतना चालाक है कि 10 सेकेंड में लाक खोल देता था। इसके बाद गाड़ी को चोरी कर ले जाता था। हमेशा अकेला चोरी करने निकलता है।