बिजनौर 09 मई। थाना क्षेत्र के गांव हुसैनपुर कला में अपहरण के बाद किशोर की हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप चचेरे भाई और उसके 4 दोस्तों पर लगा है. आरोपी परिजनों के साथ किशोर को ढूंढने का नाटक कर रहा था. इंस्टाग्राम पर मैसेज कर 5 लाख की फिरौती मांगी गई थी. हत्या के बाद आरोपी शव को खेत में दफना रहे थे. इस दौरान मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
एसपी देहात विनय कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के पास से फावड़े के अलावा 315 बोर का तमंचा, एक कारतूस, 2 खोखा, 4 मोबाइल फोन बरामद किया गया है. आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग की थी. जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी के पैर में गोली लगी है. पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. परिवार के लोगों ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.
शिवाला कलां थाना क्षेत्र के हुसैनपुर कला गांव निवासी दीपक कुमार किसान हैं. 6 मई को उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उनका 14 वर्षीय बेटा कहीं चला गया है. गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस किशोर की तलाश में जुटी थी. परिजन भी तलाश रहे थे, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पा रहा था. सर्विलांस टीम, स्वाट टीम के अलावा स्थानीय पुलिस भी किशोर की तलाश में जुटी थी.
परिजनों को 8 मई की रात को अपहरणकर्ताओं का इंस्टाग्राम पर मैसेज आया. इसमें लिखा था कि आयुष का अपहरण हो गया है. 5 लाख की फिरौती भी मांगी गई. परिवार ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने मैसेज करने वाले के बारे में जानकारी जुटानी शुरू कर दी. जांच में पता चला कि आरोपियों में आयुष का चचेरा भाई अनिकेत भी शामिल है. वह मुख्य आरोपी भी है. इसके कुछ देर बाद पुलिस को जानकारी मिली कि आयुष की हत्या कर दी गई है. शव को गांव इमलिया के जंगल में आरोपी दफना रहे हैं.
एसपी देहात के अनुसार पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं. पुलिस को देखते ही भाग निकलने के प्रयास से आरोपियों ने फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अनिकेत के पैर में गोली लग गई. टीम ने अनिकेत समेत अनमोल, आकाश, नकुल और उमेश को दबोच लिया. पूछताछ में उन्होंने बताया कि पूर्व नियोजित तरीके से आयुष को बहला-फुसलाकर ले गए थे. वे आयुष के जरिए उसके परिजनों को फोन कराकर 5 लाख की फिरीती मांगने की फिराक में थे. आयुष उनकी साजिश में शामिल नहीं हुआ. इस पर उन्होंने उसे मार डाला.