asd अमेरिकी शराब पर 50 फीसदी घटा टैरिफ, कम हुए इस खास ब्रांड की व्हिस्की के दाम – tazzakhabar.com
Date: 27/03/2025, Time:

अमेरिकी शराब पर 50 फीसदी घटा टैरिफ, कम हुए इस खास ब्रांड की व्हिस्की के दाम

0

नई दिल्ली 15 फरवरी। अमेरिका के साथ व्यापार समझौते की चर्चाओं के बीच भारत सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। भारत सरकार ने बोरबॉन व्हिस्की के आयात शुल्क को 150 प्रतिशत से घटाकर 50 प्रतिशत कर दिया है जिससे Jim Beam जैसे अमेरिकी ब्रांड को फायदा होगा। इसके बाद माना जा रहा है कि बोरबॉन व्हिस्की के दामों में गिरावट आ सकती है। यह फैसला 13 फरवरी को पीएम नरेंद्र मोदी की अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात से ठीक पहले लिया गया है। उम्मीद की जा रही है कि अब भारत में बोरबॉन व्हिस्की के दाम घट जाएंगे। इस फैसले के पीछे भारत और अमेरिका के बीच व्यापक व्यापार समझौते की चर्चा को अहम माना जा रहा है।

दोनों देशों का उद्देश्य है कि 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को 500 अरब डॉलर (433 लाख करोड़ रुपये) तक ले जाया जाए। राजस्व विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके बाद व्हिस्की के दामों में लगभग वर्तमान की तुलना में एक तिहाई गिरावट आ सकती है। माना जा रहा है कि भारत का यह कदम अमेरिका के साथ व्यापारिक संबंधों को बढ़ाने के लिए है, इसी वजह से अमेरिकी उत्पादों पर महत्वपूर्ण टैरिफ में कटौती की घोषणा की गई है।

अन्य जितने भी मादक पदार्थ भारत में आयात किए जाते हैं, उनके ऊपर 100 फीसदी आयात शुल्क लागू होता है। भारत में यूएस से जितनी शराब आयात की जाती है, उसमें बोरबॉन लगभग एक चौथाई यानी 25 फीसदी है। 2023-24 में भारत ने लगभग 2.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 21 करोड़ रुपये) मूल्य की बोरबॉन व्हिस्की का आयात किया था। भारत के प्रमुख निर्यातक देशों में अमेरिका (0.75 मिलियन अमेरिकी डॉलर), यूएई (0.54 मिलियन अमेरिकी डॉलर), सिंगापुर (0.28 मिलियन अमेरिकी डॉलर) और इटली (0.23 मिलियन अमेरिकी डॉलर) शामिल हैं।

प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच द्विपक्षीय वार्ता से कुछ घंटे पहले ही राजस्व विभाग ने अधिसूचना जारी की है। वहीं, पीएम मोदी के साथ प्रेस वार्ता में प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी एक महान नेता हैं। हम लोग अमेरिका और भारत के लिए बड़े व्यापार सौदे करने जा रहे हैं। दोनों नेताओं की बातचीत में व्यापार ही सबसे अहम मुद्दा रहा, बातचीत के बाद मीडिया को इसके बारे में बताया गया। दोनों देशों ने शुल्कों को कम करने और बाजार तक पहुंच बढ़ाने के उद्देश्य से द्विपक्षीय व्यापार समझौते की योजना को आगे बढ़ाने पर बात की है।

बता दें टैरिफ में कटौती का अधिकारी नोटिफिकेशन 13 फरवरी को ही जारी किया गया था. इसमें कहा गया है कि बॉर्बन व्हिस्की पर सीमा शुल्क 50% होगा, जिसमें 50% का अतिरिक्त शुल्क शामिल होगा, जिससे कुल सीमा शुल्क 100% हो जाएगा.

क्या होता है टैरिफ
टैरिफ एक सीमा शुल्क या टैक्स है, जो विदेशों से आने वाले सामान पर विभिन्न देशों की सरकारें लगाती हैं। इस टैरिफ के असर से विदेशी सामान की कीमत घरेलू बाजार में बढ़ जाती है। इससे स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिलता है और साथ ही सरकार को टैरिफ से कमाई भी होती है। इसका उद्देश्य स्थानीय उत्पादों और उद्योगों को बचाना होता है। अमेरिका का विभिन्न देशों के साथ बड़े पैमाने पर व्यापार घाटा है और इस व्यापार घाटे को कम करने के लिए ही ट्रंप भारी भरकम टैरिफ लगाने की बात कर रहे हैं।

Share.

Leave A Reply

sgmwin daftar slot gacor sgmwin sgmwin sgm234 sgm188 login sgm188 login sgm188 asia680 slot bet 200 asia680 asia680 sgm234 login sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin ASIA680 ASIA680