asd समय पर नहीं हुआ टंकियों का निर्माण, 12 करोड़ का जुर्माना – tazzakhabar.com
Date: 26/04/2025, Time:

समय पर नहीं हुआ टंकियों का निर्माण, 12 करोड़ का जुर्माना

0

बुलंदशहर 10 जुलाई। हर घर जल योजना के तहत 742 ग्राम पंचायतों में चल रहे पाइपलाइन बिछाने के कार्य को रोकने और निर्धारित समय में पूरा नहीं करने पर दो कार्यदायी संस्थाओं पर 12 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। दोनों कार्यदायी संस्था जेएमसी और वेल्सपन को होने वाले भुगतान से जुर्माने की राशि काटी जाएगी। इसके साथ ही इन्हें सितंबर माह तक काम पूरा करने की चेतावनी दी गई गई है।

जल जीवन मिशन के तहत जिले के 742 गांवों में पेयजल पहुंचाने का काम चल रहा है। एक गांव में पानी की टंकी बनाने और पाइपलाइन बिछाने का खर्चा एक से तीन करोड़ रुपये तक आ रहा है। इसके लिए गांवों में पानी की टंकी और पाइपलाइन बिछाने का काम पूरा करने की जिम्मेदारी तीन कार्यदायी संस्थाओं को सौंपी गई है। इन तीनों कार्यदायी संस्थाओं को काम पूरा करने के लिए 18 माह का समय दिया गया था लेकिन तय समय से एक माह अधिक होने के बाद भी दो कार्यदायी संस्थाओं ने काम बीच में रोक दिया।साथ ही पाइपलाइन बिछाने के लिए गांव की गलियों को खोदकर छोड़ दिया। इससे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी हो रही है।

बताया कि इसकी शिकायत ग्रामीणाें ने अधिकारियों से की। शिकायत मिलने पर जांच की गई तो कार्यदायी संस्था जेएमसी को आवंटित किए गए 420 में से 50 गांव और वेल्सपन को 368 में से 26 गांवों में काम अधूरा पाया गया। विभागीय अधिकारियों ने कई बार चेतावनी दी। बावजूद इसके यह दोनाें कार्यदायी संस्थाओं ने समय पर काम पूरा न कर लापरवाही बरती।

1,066 राजस्व गांवों में जल जीवन मिशन के तहत घर में नल का शुद्ध पेयजल पहुंचाया जाएगा। अब तक 66 गांवों में पानी की आपूर्ति शुरू हो गई है। 110 गांवों में काम पूरा हो गया है। इन गांवों में अगस्त माह में पानी की आपूर्ति शुरू हो जाएगी। वहीं, इस समय 512 गांवों में पानी की टंकी बनाने और पाइपलाइन बिछाने का काम चल रहा है। इनमें से 12 गांव ऐसे थे, जहां पर हाल ही में पानी की टंकी बनाने के लिए जमीन मिली है। यह कार्य सितंबर माह तक पूरा हो जाएगा।

Share.

Leave A Reply

sgmwin daftar slot gacor sgmwin sgmwin sgm234 sgm188 login sgm188 login sgm188 asia680 slot bet 200 asia680 asia680 sgm234 login sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin ASIA680 ASIA680