asd ताइक्वांडो खिलाड़ी का तलवार से सिर काटकर हत्या, बेटे का सिर सीने से लगाकर रोती रही मां

ताइक्वांडो खिलाड़ी का तलवार से सिर काटकर हत्या, बेटे का सिर सीने से लगाकर रोती रही मां

0

जौनपुर 30 अक्टूबर। यूपी के जौनपुर जिले में एक ताइक्वांडो खिलाड़ी का तलवार से सिर काटकर उसकी हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह अनुराग यादव घर के बाहर ब्रश कर रहा था, तभी अचनाक से पड़ोसी तलवार लेकर आया और हमला करने लगा। तलवार के एक वार से सिर धड़ से अलग कर दिया। बेटे की चीख सुनकर मां दौड़ती हुई बाहर आई तो बेटे का सिर कटा धड़ देखकर बेहोश हो गई। कुछ पल बाद होश आया तो बेटे का सिर सीने से लगाकर रोती रही। पुलिस ने पड़ोसी बाप और बेटे को गिरफ्तार कर लिया।

वारदात जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर गौराबादशाहपुर थाना के कबीरूद्दीनपुर गांव की है। घटना के बाद गुस्साए लोग सड़क पर उतर गए और प्रदर्शन किया। फिलहाल, कई थानों की फोर्स मौके पर तैनात है। बताया जा रहा है कि जमीन विवाद में हत्याकांड हुआ है।

अनुराग ने ताइक्वांडो में हाल ही में नोएडा में हुई ओपन नेशनल में सिल्वर मेडल जीता था। इसके अलावा, इंडो-नेपाल इंटरनेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भी कांस्य पदक जीता था। अनुराग यादव घर का इकलौता बेटा था। उसकी पांच बहनें हैं। वह राज कॉलेज इंटर में 12वीं में पढ़ता था। ग्राम प्रधान वीरेन्द्र यादव ने बताया- ग्राम समाज की एक जमीन है। दो पक्षों में 40 साल से इसी जमीन को लेकर विवाद चल रहा है।

शनिवार को ग्राम समाज की जमीन पर उगी घास को अनुराग छिल रहा था, तभी आरोपी लालता यादव और उसका बेटा रमेश यादव पहुंचे। दोनों की अनुराग से कहासुनी हुई थी, पड़ोसियों ने मामला शांत करवा दिया था।
वहीं, इस मामले को लेकर DM दिनेश चंद्र ने बताया- आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेंगे। घटना की मजिस्ट्रियल जांच भी कराई जाएगी। ADM वित्त को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। वो 3 दिन में रिपोर्ट सौपेंगे।

Share.

Leave A Reply

sgmwin daftar slot gacor sgmwin sgmwin sgm234 sgm188 login sgm188 login sgm188 asia680 slot bet 200 asia680 asia680 sgm234 login sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin ASIA680 ASIA680