Date: 08/09/2024, Time:

स्वाति मालीवाल भाजपा का मोहरा, आप का बड़ा दावा

0

नई दिल्ली 18 मई। आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद आतिशी ने सीएम आवास में जिस तरह से अपनी पिटाई होने का आरोप लगाया है, उस मामले में अब आरोप-प्रत्यारोप के दौर शुरू हो गए हैं।
आज सुबह एक बार फिर आम आदमी पार्टी ने स्वाति मालीवाल पर भाजपा का मोहरा होने के आरोप लगाया है। इसके लिए पार्टी ने स्वाति के खिलाफ चल रही एसीबी जांच को मुद्दा बनाया है।
दिल्ली की मंत्री आतिशी ने आज न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, ‘भाजपा और केंद्र सरकार विपक्ष के नेताओं को अपनी जांच एजेंसियों के माध्यम से ब्लैकमेल करके अपने साथ मिला लेती है। स्वाति मालीवाल जी के मामले में भी यही हुआ।’

आतिशी ने कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी हर काम स्पष्ट तौर पर करती है। वो ईडी- सीबीआई, आयकर विभाग, एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) को विपक्ष के नेताओं के पीछे लगाती है। अगर पार्टी ऐसे षड्यंत्र नहीं करती तो प्रफुल्ल पटेल, छगन भुजबल, अजीत पवार उनकी पार्टी में कैसे आए? यह साफ-साफ उदाहरण हैं कि कैसे एजेंसियों को इस्तेमाल किया गया। विपक्ष के नेताओं के स्क्रू टाइट करने, ब्लैकमेल करने और उन्हें भाजपा में लाने के लिए ऐसा किया गया। स्वाति मालीवाल वाले मामले में भी बिलकुल ही फॉर्मूला अपनाया गया है।’

आतिशी ने आगे कहा, ‘उनके ऊपर ACB की जांच चल रही है।  ‘एसीबी मालीवाल पर केस करता है। एफआईआर हुई है, उसकी जांच हो रही है। इसके जरिए उनसे यह षड्यंत्र रचाया जाता है। चुनाव से ठीक पहले, उन्हें इस षड्यंत्र का मोहरा बनाया जाता है। मैं फिर कह रही हूं कि निष्पक्ष जांच हो जाए कि कौन किसके संपर्क में था। भाजपा के किन नेताओं से स्वाति मालीवाल मिलीं। कब मिलीं, फोन पर क्या बात हुई, वाट्सऐप पर क्या संपर्क रहा। इसकी जांच हो जाए तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।’

आतिशी ने कहा कि जब से अरविंद केजरीवाल को बेल मिली है तब से बीजेपी घबराई हुई है. बीजेपी ने षड्यंत्र के साथ स्वाति मालीवाल को 13 मई की सुबह मुख्यमंत्री आवास भेजा था. आवास पर जब सीएम नहीं मिले तो उन्होंने उनके पीए विभव कुमार पर आरोप लगाए हैं. जो वीडियो सामने आया है उससे बहुत कुछ स्पष्ट हो गया है.

आतिशी ने दावा किया कि घटना का जो वीडियो सामने आया है वो स्वाति मालीवाल के आरोपों के बिल्कुल विपरीत है. वीडियो से बहुत कुछ स्पष्ट भी हो गया है. वीडियो में स्वाति मालीवाल विभव कुमार पर आरोप लगा रही हैं और उन्हें धमकी दे रही हैं. ऊंची आवाज में बात कर रही हैं. यही नहीं वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों को भी धमका रही हैं.

उन्होंने आगे कहा कि स्वाति मालीवाल ने जो आरोप लगाए हैं वो झूठे हैं. विभव कुमार ने दिल्ली पुलिस को आज अपनी शिकायत भी दी है. उन्होंने पुलिस को घटना के बारे में बताया है. स्वाति मालीवाल को मुख्यमंत्री से मिलने का अपॉइंटमेंट नहीं था, लेकिन उन्होंने गेट पर झूठ बोला. ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने जब लिस्ट चेक की तो मिलने वालों में उनका नाम नहीं था.
मंत्री ने दावा किया कि स्वाति मालीवाल मुख्यमंत्री आवास पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को धमकाने लगी थीं और वो जबरदस्ती सीएम आवास में घुस गईं. स्वाति मालीवाल राज्यसभा सांसद हैं, उन्हें क्या पता नहीं है कि एक मुख्यमंत्री से मिलने का प्रोसेस क्या होता है.

Share.

Leave A Reply