लखनऊ 08 मार्च। मौसम में लगातार उतार चढ़ाव का दौर जारी है. पिछले दिनों हुई बारिश और तेज रफ्तार हवाओं की वजह से उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में अधिकतम न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज की गई थी. वहीं, अब मौसम एक बार फिर से सामान्य हो रहा है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बुधवार को हल्की वृद्धि दर्ज की गई है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 9 मार्च से उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में 30 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. वहीं, 10 मार्च को एक नया पश्चिमी विछोभ सक्रिय हो रहा जो कि हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करेगा. इसके अलावा 12 मार्च को भी एक नया पश्चिमी विछोभ सक्रिय हो रहा है जिसके कारण 13 मार्च को उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है.
गुरुवार को उत्तर प्रदेश मे ज्यादातर जिलों में मौसम शुष्क रहा अधिकतम न्यूनतम तापमान में हल्की वृद्धि दर्ज की गई. अयोध्या सबसे अधिक ठंडा जिला रहा, जहां पर न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. वहीं सबसे अधिक अधिकतम तापमान वाराणसी जिले में 29. 8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को आसमान साफ रहेंगे न्यूनतम तापमान 12 व अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया अप सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की समान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है, वहीं, अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है.
मेरठ में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3.5 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 24.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.
इन जिलों में 12 और 13 मार्च को बन रहे बारिश के आसार
बस्ती, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबकी, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या सहारनपुर शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ ,गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलोंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, एटा, आगरा, मैनपुरी, इटावा, औरैया बिजनौर अमरोहा मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और आसपास के इलाके में मेघ गर्जन आंधी तूफान और कुछ स्थानों पर ओले गिर सकते हैं।
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि आने वाले तीन चार दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा. 9 मार्च से उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में 25 से लेकर 35 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवाये चलेंगी. 10 व 12 मार्च को एक नया पश्चिमी बिच्छोभ सक्रिय हो रहा है जिससे मौसम में बदलाव हो सकता है.