Date: 22/12/2024, Time:

यूपी के 32 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी

0

लखनऊ 08 मई। उत्तर प्रदेश में दो तरह का मौसम देखने को मिल रहा है। कुछ इलाके भीषण गर्मी और लू की चपेट में है तो वहीं कुछ हिस्से में आंधी और बारिश दर्ज की गई। मौसम विज्ञानियों की मानें तो तेज रफ्तार हवा तथा बारिश का सिलसिला आगामी 3 से 4 दिनों तक जारी रहेगा। मौसम विभाग की मानें तो पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 13 मई तक गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के 32 जिलों में तेज रफ्तार हवा चलने तथा गरज चमक के साथ बिजली गिरने व हल्की बारिश की चेतावनी जारी की है।

इन जिलों में हल्की बारिश व आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी
कौशाम्बी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर एवं आसपास इलाकों में बादलों के गरजने के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।

इन जिलों में चलेगी तेज हवा की चेतावनी
कौशाम्बी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर एवं आसपास इलाकों में सतही तेज हवा चलने की संभावना है।

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बुधवार को राजधानी लखनऊ में मुख्यतः आसमान साफ रहेंगे। कुछ इलाकों में बादलों की आवाज ही रहेगी तथा हल्की बारिश होने की संभावना है। तेज रफ्तार हवाएं चलती रहेगी अधिकतम तापमान 36 व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 38डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है वही अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है.
आगरा में न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की समान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मेरठ में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है वही अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है.

Share.

Leave A Reply