Date: 22/12/2024, Time:

‘द साबरमती रिपोर्ट’ की स्क्रीनिंग के दौरान जेएनयू में पत्थरबाजी

0

नई दिल्ली 13 दिसंबर। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में गुरुवार शाम ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान अज्ञात हमलावरों ने पथराव कर दिया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से फिल्म की स्क्रीनिंग का कार्यक्रम साबरमती ढाबा पर रखा गया था।

छात्रों ने बताया कि ढाबे की छत पर चढ़े कुछ लोगों ने कार्यक्रम शुरू होते ही पथराव करना शुरू कर दिया। छात्र हमलावरों को पकड़ने के लिए पहुंचे, तो आरोपी फरार हो गए। जाने से पहले आरोपियों ने जेएनयू परिसर में लगे फिल्म की स्क्रीनिंग के पोस्टर फाड़ दिए। उनके जाने के बाद दोबारा कार्यक्रम शुरू हुआ। एबीवीपी से जुड़े छात्रों का कहना है कि फिल्म की स्क्रीनिंग पूरी होने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन से शिकायत करेंगे, ताकि छात्रों पर हमला करने वालों की पहचान हो सके। छात्रों ने बताया कि अचानक हुए पथराव के बाद मौके पर भगदढ़ मच गई। शिखा स्वराज ने बताया कि पथराव से कई छात्रों को हल्की चोट आई है। एबीवीपी के एक छात्र ने आरोप लगाते हुए कहा कि लेफ्ट के छात्र बार-बार यही करते हैं। इससे पहले जब हमने एक फिल्म की स्क्रीनिंग रखी थी तब भी उनकी तरफ से ऐसा ही किया गया था।

फिल्म रिलीज होने के बाद से ही विवादों में है. कुछ लोगों ने फिल्म को एकतरफा बताया है तो कुछ लोगों ने इसकी तारीफ की है, वहीं दूसरी ओर कई राज्यों ने इस फिल्म को टैक्स फ्री घोषित कर दिया है. बीजेपी के कई नेताओं ने इस फिल्म को देखी है और इस फिल्म की काफी प्रशंसा की है. कई राज्यों में बीजेपी नेताओं ने फिल्म देखने गए और बीजेपी नेताओं को फिल्म दिखाने की व्यवस्था भी की गई है.

हाल में ही रिलीज हुई है ‘द साबरमती रिपोर्ट’
धीरज सरना द्वारा निर्देशित और राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा अभिनीत साबरमती रिपोर्ट, 27 फरवरी, 2002 को गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस में आग लगने की घटना की पृष्ठभूमि में बनाई गई है. इसमें एक धार्मिक समारोह में भाग लेने के बाद अयोध्या से लौट रहे 59 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी. फिल्म का निर्माण एकता कपूर ने किया है. यह फिल्म एक पत्रकार की कहानी बयां करती है, तो सच्चाई उजागर करने की कोशिश कर रहा है.

Share.

Leave A Reply