Date: 22/11/2024, Time:

आरपीएफ जवानों के हत्यारोपी एक लाख के इनामी बदमाश को एसटीएफ ने किया ढेर

0

गाजीपुर 24 सितंबर। जिले में सोमवार की देर रात यूपी एसटीएफ ने एक लाख के इनामी बदमाश मोहम्मद जाहिद उर्फ सोनू का एनकाउंटर कर दिया. यह कार्रवाई कोतवाली गहमर पुलिस और दिलदारनगर जीआरपी के साथ मिलकर की गई. साथी के साथ बाइक से जा रहे बदमाश की घेराबंदी करने पर उसने टीम पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. इससे 2 पुलिसकर्मी घायल हो गए. टीम की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के सीने में गोली लग गई. पुलिस उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंची. यहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. वहीं उसका दूसरा साथी भाग जाने में कामयाब हो गया. पुलिस ने मौके से 1 अवैध पिस्टल, 02 खोखा, 1 बैग और अवैध देशी शराब भी बरामद की.

एसपी डॉ. इरज राजा ने बताया कि बिहार का रहने वाला मोहम्मद जाहिद उर्फ सोनू आरपीएफ के दो सिपाहियों की हत्या का आरोपी था. उस पर अपहरण, मारपीट और शराब तस्करी के कई केस दर्ज हैं. वह काफी समय से फरार चल रहा था. उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था. मुखबिर से उसके गाजीपुर में होने की जानकारी मिली. इसके बाद सोमवार की रात करीब एक बजे यूपी एसटीफ की नोएडा यूनिट, जीआरपी दिलदारनगर और गाजीपुर की संयुक्त टीम ने सर्च अभियान चलाना शुरू कर दिया.

एसपी ने बताया कि दिलदारनगर के गोपालपुर के पास मोहम्मद जाहिद उर्फ सोनू बाइक से अपने साथी के साथ जाता नजर आया. टीम ने उसकी घेराबंदी की तो उसने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी. गोली लगने से दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. इसके बाद जवाबी कार्रवाई में जाहिद के सीने में गोली लग गई. घायल बदमाश को उपचार के लिए CHC भदौरा ले जाया गया. यहां से उसे जिला अस्पताल रवाना कर दिया गया. यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया. वहीं दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. वहीं मुठभेड़ में घायल सिपाहियों को उपचार के लिए CHC भदौरा भेजा गया. जाहिद मूल रूप से बिहार के पटना के पेढ़िमा बाजार के मंसूर गली का रहना वाला था. उसके पिता का नाम मुश्तफा है.

बताते चले कि 19-20 अगस्त की रात पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ के जवान दिलदारनगर थाना के देवैथा निवासी मो. जावेद और बिहार के आरा भोजपुर जनपद के करारी थाना के करका निवासी प्रमोद कुमार बाड़मेर-गोवाहाटी एक्सप्रेस से मोकामा ट्रेनिंग सेंटर जा रहे थे। ट्रेन में सवार होने के चंद घंटे बाद ही उनकी नृशंस तरीके से हत्या कर शवों को दिल्ली-कोलकाता मुख्य रेल मार्ग पर बकैनिया गांव के समीप आठ सौ मीटर के फासले पर अप व डाउन लाइन में फेंक दिया गया। एक का शव पूरी तरह से नग्न था। पैर में सिर्फ मोजा था। दोनों के सिर, पीठ, कोहनी पर चोट के निशान थे।

हत्याकांड की जांच में जनपद पुलिस के अलावा जीआरपी पीडीडीयू लगी थी। काफी हाथ पैर मारने के बाद पुलिस ने सफलता न मिलते देख नोएडा की एसटीएफ की मदद ली। हत्याकांड की जांच में जुटी पुलिस ने घटना में संलिप्त बिहार के अलग-अलग स्थानों से मुख्य शराब तस्कर प्रेमचंद सहित चार को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में पता चला कि घटना के दिन चेनपुलिंग कर तस्करों ने एसी कोच के बी-3 में शराब चढ़ाई। इसको लेकर आरपीएफ जवान जावेद ने विरोध किया। इसके बाद तस्करों ने दोनों जवानों की हत्या कर दी और शव को रेलवे ट्रैक किनारे बैकनिया में फेंक दिया। पुलिस प्रेमचंद्र को दोनों जवानों के मोबाइल व अन्य सामानों की बरामदगी के लिए घटनास्थल पर ले गई। आरोप है कि शराब तस्कर प्रेमचंद्र उप निरीक्षक सुरेश मौर्य की पिस्टल लेकर फायर करने लगा। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से वह घायल हो गया। उसे गिरफ्तार कर लिया गया था।

Share.

Leave A Reply