asd जयपुर एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट की क्रू मेंबर ने एएसआई को थप्पड़ मारा

जयपुर एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट की क्रू मेंबर ने एएसआई को थप्पड़ मारा

0

जयपुर 12 जुलाई। राजस्थान के जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट की क्रू मेंबर और सीआईएसएफ के एएसआई के बीच हुए विवाद में नया खुलासा हुआ है। इस मामले में स्पाइस जेट का भी बयान आया है और अब बताया जा रहा है कि लड़की पक्ष की ओर से भी केस दर्ज कराने की तैयारी शुरू कर दी गई है। फिलहाल लड़की को अरेस्ट कर लिया गया है, लेकिन उसने जमानत के लिए राजस्थान के सबसे बड़े वकील माने जाने वाले दीपक चौहान को एप्रोच किया है। माना जा रहा है कि लड़की के पास विशेष पास था उसके बाद भी उसे रोककर पूछताछ करने और गलत तरीके से बातचीत करने के बाद पूरा विवाद हुआ था।

दरअसल घटना गुरुवार तड़के करीब चार बजे के आसपास की है। सीआईएसएफ के एसआई गिर्राज प्रसाद एयरपोर्ट पर चैकिंग प्वाइंट पर टीम के साथ तैनात थे। इसी दौरान वहां से तेजी से क्रू मेंबर अनुराधा वहां से गुजरी। उसे जांच के लिए रोका गया तो उस समय वहां महिला स्टाफ नहीं था। एएसआई ने रिपोर्ट में बताया कि उसने महिला स्टाफ को बुलाना चाहा लेकिन इस बीच अनुराध गलत बातें करने लगी और विवाद करने लगी। उसने टोका तो अनुराधा ने एएसआई को तमाचा जड़ दिया। जब तक सीआईएसएफ का महिला स्टाफ भी वहां आ गया था।

इस पूरे मामले में अनुराधा के खिलाफ जयपुर एयरपोर्ट थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। उसे पुलिस ने अरेस्ट भी कर लिया है। अनुराधा का कहना है कि उसके पास विशेष पास था। यही बयान स्पाइस जेट की ओर से दिए गए हैं। अनुराधा का कहना था कि एएसआई ने गंदी बातें की, उसने रात की रेट पूछी और रात में आने को कहा। इस कारण वह भड़क गई थी और थप्पड़ जड़ दिया। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध है।
इस पूरे मामले में जयपुर एयरपोर्ट थाने के थानाधिकारी मोतीलाल का कहना है कि क्रू मेंबर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है, जांच कर रहे हैं। उधर अनुराध पक्ष ने हाईकोर्ट के वकील दीपक चौहान के जरिए जमानत याचिका लगाई है, जिसकी जल्द ही सुनवाई होनी है।

Share.

Leave A Reply

sgmwin daftar slot gacor sgmwin sgmwin sgm234 sgm188 login sgm188 login sgm188 asia680 slot bet 200 asia680 asia680 sgm234 login sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin ASIA680 ASIA680