बड़ौत (बागपत) 26 फरवरी। नगर में 28 जनवरी को निर्वाण लाडू महोत्सव के दौरान हुए हादसे के पीड़ितों की समाजवादी पार्टी ने सहायता की है। मंगलवार को मृतकों के स्वजन ने सपा विधायक अतुल प्रधान, कार्यकर्ता और जैन समाज के लोगों के साथ लखनऊ में पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की। अखिलेश ने नौ मृतकों के स्वजन के बैंक खाते में दो-दो लाख रुपये आर्थिक मदद भेजी है।
मेरठ की सरधना विधानसभा सीट से सपा विधायक अतुल प्रधान, सपा पूर्व जिला अध्यक्ष बिल्लू प्रधान व विश्व श्रमण संस्कृति श्रीसंघ के राष्ट्रीय महामंत्री सुदीप जैन के साथ हादसा पीड़ित लोग मंगलवार को लखनऊ पहुंचे। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री से पार्टी कार्यालय पर मुलाकात की। विधायक अतुल प्रधान ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पार्टी की ओर से मृतकों के स्वजन गोपाल जैन, राहुल जैन, प्रेम जैन, रजनी जैन, गरिमा जैन, सुनील जैन, सुरेंद्र जैन, विनीत जैन और प्रिंस धमीजा के बैंक खाते में दो-दो लाख रुपये भेजे हैं।
विधायक ने बताया कि अखिलेश यादव के निर्देश पर वे कुंभ हादसे के पीड़ितों को 25 लाख के बजाय 50 लाख रुपये और बड़ौत हादसे के पीड़ितों को भी 50 लाख रुपये का मुआवजा देने का मुद्दा सदन में उठाएंगे। अखिलेश यादव से मिलने वालों में ऊषा धमीजा के बेटे प्रिंस धमीजा, अमित जैन के भाई नितिन जैन, सुरेश जैन और कमलेश जैन के बेटे प्रेम जैन शामिल रहे। पूर्व सभासद ललित जैन व विनोद उर्फ नीटू, सौरभ जैन, संस्कार जैन, शुभम जैन मिन्हाज रिजवी भी साथ रहे।
नौ की मृत्यु और 50 हुए थे घायल
मान स्तंभ परिसर में निर्वाण लड्डू महोत्सव के दौरान लकड़ी का मचान भरभराकर गिर गया था, जिसके मलबे में दबकर तरसपाल जैन, कमलेश जैन, सुरेश जैन, अरुण जैन, अमित जैन, शिल्पी जैन, विपिन जैन, अंजू जैन व ऊषा धमीजा की मौत हो गई थी। 50 लोग घायल हो गए थे । मचान बनाने वाले ठेकेदार वसीम को गिरफ्तार किया था। हादसे की मजिस्ट्रियल जांच कराई जा रही है।
पीएमओ को भी जा चुकी है पीड़ितों की जानकारी
हादसे के बाद जैन समाज के लोगों ने मृतक आश्रित और घायलों की आर्थिक मदद की मांग को लेकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजे थे। पीएमओ ने मृतक और घायलों की सूची मंगाई थी। हालांकि अभी सरकार की ओर से आर्थिक सहायता नहीं दी गई है।