Date: 16/09/2024, Time:

सेकेंड भर में पहचानेगा गाने, फोटो में आएगी आवाज़, गूगल ने एंड्रॉयड के लिए लॉन्च किए चार नए फीचर्स

0

नई दिल्ली 04 सितंबर। Google ने दुनियाभर के अरबों एंड्रॉयड मोबाइल यूजर्स के लिए एक साथ तीन नए फीचर्स जारी किए हैं जिससे एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के फोन इस्तेमाल करने का तरीका बदलने वाला है। नए फीचर्स के आने के बाद यूजर्स का एक्सपेरियंस बेहतर होगा, फास्ट तरीके से फोन को इस्तेमाल कर पाएंगे और डिवाइस मैनेजमेंट भी पहले से बेहतर होगी।

गूगल ने TalkBack को रिलीज किया है जो कि एंड्रॉयड स्क्रीन रीडर है। इसे इन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है जो अपनी आंखों से देख नहीं सकते या जिननकी आंखों में दिक्कत है। अब गूगल ने इसके साथ जेमिनी एआई का सपोर्ट दे दिया है तो यह पहले के मुकाबले बेहतर हो जाएगा और डीटेल में जानकारी देगा। चाहे आप ऑनलाइन कुछ प्रोडक्ट देख रहे हों, अपने कैमरा रोल में फोटो, टेक्स्ट मैसेज में फोटो या सोशल मीडिया पर कोई फोटो देख रहे हों, एंड्रॉयड का स्क्रीन रीडर इमेज के डिटेल ऑडियो में सुनाएगा.

अब सर्किल टू सर्च की मदद से आप म्यूजिक भी सर्च कर सकेंगे। इसके लिए आपको फोन के होम बटन को थोड़ी देर दबाकर रखें और एक्टिव होने के बाद म्यूजिक के बटन पर क्लिक करें और ट्रैक करें। उसके बाद आपको म्यूजिक का ट्रैक नेम, सिंगर और यूट्यूब का लिंक मिल जाएगा।

यदि आपको सुनने में परेशानी है तो यह फीचर आपके लिए है। नए अपडेट के बाद यूजर्स गूगल क्रोम पर किसी पेज को सुन सकते हैं। सुनने के लिए अपनी भाषा और स्पीड का भी ऑप्शन मिलेगा।

Google ने एंड्रॉयड Earthquake अलर्ट सिस्टम को पूरे अमेरिका के लिए रिलीज कर दिया है। गूगल ने इस नए फीचर को लेकर कहा है कि भूकंप के झटके आने से पहले आपको अलर्ट मिल जाएगा।

Share.

Leave A Reply