Date: 08/09/2024, Time:

फतेहपुर सीकरी में मुहर्रम के जुलूस में लगे फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे, पुलिस ने सात को किया गिरफ्तार

0

आगरा 18 जुलाई। जिले के फतेहपुर सीकरी कस्बा में बुधवार शाम मुहर्रम के जुलूस में फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे लगाए गए. जैसे ही गत देर रात फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस और प्रशासन में खलबली मच गई. पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर सात युवक चिह्नित करके गिरफ्तार कर लिए हैं. अन्य की तलाश जारी है. इस बारे में कस्बा चौकी प्रभारी की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है.

फतेहपुर सीकरी में बुधवार शाम 6.30 बजे बुलंद दरवाजा के पास की बस्ती के युवक ताजिये लेकर तेहरा गेट करबला के लिए जा रहे थे. जैसे ही युवक कस्बा के मुख्य बाजार में पहुंचे. उन्होंने रुककर फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे लगाए. जिसका ही किसी ने वीडियो बना लिया. जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिससे पुलिस और प्रशासन में खलबली मच गई.

फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे लगाने का वीडियो 1.15 मिनट का है. जो सोशल मीडिया पर अपलोड करते ही देर रात तक ट्रैंड कर गया. जिसमें मुहर्रम के जुलूस में शामिल युवक फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. ये सब एक घर के सामने खड़े होकर किया गया. जोर-जोर से नारे लगाते हुए युवक आगे बढ़ गए.

डीसीपी पश्चिमी जोन सोनम कुमार ने बताया कि, सोशल मीडिया पर युवकों के फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे लगाने का वीडियो वायरल होने की जानकारी होने पर पहले वायरल वीडियो के आधार पर युवकों को चिह्नित किया गया है.

इस मामले में फतेहपुर सीकरी कस्बा चौकी प्रभारी दिनेश कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस ने इसके बाद घेराबंदी करके चिह्नित किए गए सात युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. वीडियो के आधार पर अन्य युवकों को चिह्नित किया गया है. उनकी भी गिरफ्तारी को दबिश दी जा रही है.

Share.

Leave A Reply