asd सिंगर अरिजीत सिंह की तबियत बिगड़ी, लाइव कॉन्सर्ट किए कैंसिल – tazzakhabar.com
Date: 27/03/2025, Time:

सिंगर अरिजीत सिंह की तबियत बिगड़ी, लाइव कॉन्सर्ट किए कैंसिल

0

नई दिल्ली 02 अगस्त। बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह ने अपनी सुरीली आवाज से हर किसी को अपना मुरीद बनाया है. देशभर में अरिजीत सिंह लाइव कॉन्सर्ट भी करते रहते हैं. वहीं वे विदेशों में भी शो के लिए अक्सर जाते हैं. अगस्त में वे यूके भी लाइव कॉन्सर्ट के लिए जाने वाले थे लेकिन अब उनका यूके का दौरा टल गया है.

यूके का दौरा टालने की वजह अरिजीत सिंह का हेल्थ इश्यू है. अरिजीत ने हेल्थ इश्यू के चलते अपना यूके टूर आगे बढ़ा दिया है. हालांकि सिंगर ने इसके लिए अपने तमाम फैंस से सोशल मीडिया के जरिए माफी मांगी है. साथ ही उनके यूके कॉन्सर्ट की नई तारीखों का ऐलान भी कर दिया गया है.

अरिजीत सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके बताया है कि ‘मेडिकल सिचुएशन’ के चलते उन्होंने यूनाइटेड किंगडम का अपना अपकमिंग दौरा टाल दिया है. उन्होंने फैंस से माफी भी मांगी है. हालांकि सिंगर ने ये नहीं बताया कि उन्हें क्या हुआ है.

अरिजीत ने शेयर की पोस्ट
अरिजीत सिंह ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक पोस्ट की है. बॉलीवुड सिंगर ने लिखा है कि, ‘इम्पोर्टेन्ट अपडेट एन्ड इन्फॉर्मेशन’. सिंगर ने बताया कि, ‘डियर फैन्स, ये शेयर करते हुए मुझे बहुत दुख हो रहा है कि अचानक से आई एक मेडिकल सिचुएशन ने मुझे अगस्त के कॉन्सर्ट्स टालने पर मजबूर कर दिया है’.

फैंस से मांगी माफी
आगे अरिजीत ने अपने फैंस से माफी भी मांगी है. उन्होंने लिखा कि, ‘मुझे पता है कि आप कितनी एक्साइटमेंट से इन शोज का इंतजार कर रहे थे, और मैं आपको निराश करने के लिए माफी मांगता हूं. आपका प्यार और सपोर्ट मेरी ताकत है. इस ठहराव को एक और ज्यादा जादूई रीयूनियन के वादे में बदलते हैं. समझदारी, सब्र और कभी न कम होने वाले प्यार के लिए शुक्रिया. मैं आप सभी के साथ कभी न भूल पाने वाली यादें बनाने का इंतजार कर रहा हूं. दिल से माफी और ढेर सारे आभार के साथ, अरिजीत सिंह’.

यूके टूर की नई तारीखों का ऐलान भी किया
अरिजीत सिंह ने अपनी पोस्ट में यूके टूर के लाइव कॉन्सर्ट का ऐलान भी कर दिया है. बता दें कि पहले अरिजीत के यूके के लाइव कॉन्सर्ट की शुरुआत 11 अगस्त से होने वाली थी. हालांकि अब इसकी शुरुआत 15 सितंबर से होगी. इस दिन लंदन में उनका लाइव कॉन्सर्ट होगा. इसके बाद बर्मिंघम में 16 सितंबर, रॉटरडैम में 19 सितंबर और 22 सितंबर को मैनचेस्टर में अरिजीत लाइव कॉन्सर्ट करेंगे.

Share.

Leave A Reply

sgmwin daftar slot gacor sgmwin sgmwin sgm234 sgm188 login sgm188 login sgm188 asia680 slot bet 200 asia680 asia680 sgm234 login sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin ASIA680 ASIA680