Date: 22/12/2024, Time:

बैंक में खाता रखने वालों को झटका, 1 अक्टूबर से हर सर्विस पर लगेगा एक्स्ट्रा चार्ज

0

नई दिल्ली 07 सितंबर। बैंक सेवा शुल्क को लगातार बढ़ाया जा रहा है। ये शुल्क ATM से पैसे निकालना, बैलेंस देखना, चेकबुक लेना और दूसरी बैंकिंग सुविधाओं पर लगेगा। इस सभी में कई शुल्क कम हैं लेकिन कई से आपको तगड़ा झटका लगने वाला है। जो सुविधाएं आपको अभी तक बिना चार्ज दिए मिल रही थी, इसके बाद से उन पर चार्ज लगने लगेगा। उदाहरण के लिए मान लीजिए एटीएम लिमिट के मुताबिक आप पैसे निकाल सकते थे जिसपर कोई एक्सट्रा चार्ज नहीं जाता था, इन बदलावों के हर बार निकासी पर चार्ज लग सकता है।

चेक बुक पर लगेगा शुल्क
कई बैंकों में हर साल एक सीमित संख्या पर फ्री में चेकबुक दी जाती है। लेकिन अन नए नियमों के बाद आपको ज्यादा चेकबुक के लिए शुल्क देना होगा। इसके अलावा अगर चेक बाउंस या रद्द होता है तो उसपर भी आपको पैसा देना होगा।

एटीएम से पैसे निकालना होगा महंगा
एटीएम से हर महीने हर बैंक पर अलग लिमिट दी गई होती है। इसके तहत आप बिना किसी एकस्ट्रा चार्ज के पैसे निकाल सकते हैं। इसमें शुल्क तब लगता है था जब आप लिमिट से ज्यादा पैसा निकाते थे। लेकिन नए नियम के लागू होने के बाद से अगर दूसरे बैंक से पैसा निकाल रहे हैं तो उसका शुल्क बढ़ाया जा सकता है। फिलहाल 20 से 25 रुपये तक का चार्ज लगता है।

SMS से पैसे निकालने पर चार्ज
बैंकों में लेन देने की जानकारी देने के लिए एसएमएस की सुविधा दी जाती है। इसके लिए बहुत कम शुल्क लगता है। लेकिन इस नए नियमों के बाद 10 से 25 तक हो सकता है। इसके अलावा NEFT, RTGS या IMPS से पैसे ट्रांसफर करने पर भी शुल्क लगाया जा सकता है।

अकाउंट में कितनी राशि होनी चाहिए?
कई बैंको में खाते को चालू रखने के लिए कुछ रकम का होना जरूरी होता है। अगर तय रकम से कम बैंक होगी तो उसपर जुर्माना लगाया जा सकता है। ये जुर्माना बैंकों के हिसाब से 100 से लेकर 600 तक हो सकता है।

Share.

Leave A Reply