Date: 22/11/2024, Time:

यूपी में कल से 3 दिन भीषण गर्मी, 23 जिलों में आज आंधी-बारिश का अलर्ट

0

लखनऊ 07 जून। यूपी में आज मिला-जुला मौसम रहेगा। 23 जिलों में आंधी-बारिश और 17 जिलों में लू का अलर्ट है। कल से अगले 3 दिन भीषण गर्मी पड़ेगी। तापमान 48 डिग्री तक पहुंचेगा। गर्मी के साथ ही उमस भी सताएगी। वार्म नाइट के चलते रातें भी गर्म होंगी।

बंगाल की खाड़ी से आ रही हवाओं और चक्रवात के कारण यूपी के कुछ इलाकों में गुरुवार को बारिश हुई. कुछ इलाकों में तेज रफ्तार से हवा चली. पूरे सूबे में तकरीबन 6.8 एमम बारिश हुई. जून के पहले सप्ताह में यह सबसे अधिक मानी जा रही है. वहीं बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. आज भी मौसम विभाग की ओर से 23 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में अभी तापमान 36 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच है. तेज धूप निकलने से उमस भी बढ़ी है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार कल से अगले तीन दिनों तक अधिकतम तापमान में 2 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी. इससे लोगों को उमस और लू से परेशान होना पड़ेगा.

पिछले 24 घंटे के दौरान मेरठ में 4 एमम, मथुरा में 3.5, गाजियाबाद में 11, गोरखपुर में 9, अलीगढ़ में 3, आगरा में 2.1, अयोध्या में 9.4, बहराइच में 14, आजमगढ़ में 4.5, बाराबंकी में 5.6, बलिया में 10, बरेली में 6, बुलंदशहर में 6, इटावा में 2, रायबरेली में 12, गौतमबुद्ध नगर में 12 एमम बारिश हुई. लखनऊ और शाहजहांपुर में सबसे ज्यादा बारिश हुई.

इन जिलों मे चलेगी लू : कानपुर देहात, कानपुर नगर, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, औरैया, प्रयागराज, फतेहपुर, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के क्षेत्र में आज से कुछ दिनों तक लोगों को लू का सामना करना पड़ सकता है.

इन जिलों में आंधी-बारिश की चेतावनी : सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के क्षेत्रों में बादल गरजेंगे, बिजली गिर सकती है. इसके अलावा तेज झोकेदार हवाएं (40-50 किमी/घंटा) चल सकती हैं.

पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश का उरई जिला सबसे अधिक गर्म रहा. यहां अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. सबसे कम न्यूनतम तापमान बाराबंकी जिले में 21.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया कि शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क बना रहेगा. इस दौरान पूरे उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थान पर 20 से लेकर 30 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है.

Share.

Leave A Reply