Date: 22/12/2024, Time:

Google पर फोटो ढूंढना हुआ आसान, यूजर्स के लिए आएगा ये कमाल का फीचर

0

नई दिल्ली 06 सितंबर। फोन की गैलरी में से फोटो ढूंढना कई बार एक मुश्किल काम हो जाता है, इस समस्या को हल करने के लिए, गूगल ने एक नई तकनीक पेश की है। गूगल फोटोज जल्द ही एक नया AI आधारित फीचर लाने वाला है, जिसका नाम ASK Photos होगा। गुरुवार को इस नए फीचर की घोषणा की गई।

ASK Photos के माध्यम से, यूजर्स अब बोलकर किसी भी फोटो को आसानी से खोज और निकाल सकेंगे। इसके लिए, आपको बस अपने फोन पर गूगल फोटोज को अपनी आवाज के जरिए निर्देश देना होगा। यह फीचर आपकी आवाज़ के कमांड्स को समझेगा और आपकी बताई गई फोटो को त्वरित रूप से ढूंढ निकालेगा।

इस नई सुविधा के साथ, गूगल फोटोज यूज़र्स को उनकी फोटोज को आसानी से और तेजी से खोजने में मदद करेगा, जिससे फोटो मैनेजमेंट का अनुभव और भी सहज और उपयोगकर्ता-मैत्रीपूर्ण बन जाएगा।

Google ऐसे ढूंढेगा फोटोज
गूगल फोटोज के इस नए फीचर का फायदा उठाने के लिए यूजर को फोटो से जुड़ी जानकारी गूगल AI जेमिनी को देनी होगी। फोटो की जानकारी के आधार पर जेमिनी गैलरी में से कोई भी तस्वीर ढूंढ निकालेगा। गूगल फोटोज का यह नया AI फीचर यूजर्स के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है।

Share.

Leave A Reply