Date: 22/12/2024, Time:

सलमान खान की हीरोईन स्नेहा, बिश्नोेई समाज के प्रेरणास्रोत इतिहास से करायेगी अवगत

0

बिश्नोई समाज का सैकड़ो साल पुराना गौरवशाली इतिहास अपनेआप में एक इतना बड़ा ग्रन्थ है कि जिसे पढ़कर समाज के हर क्षेत्र में सेवाभाव जीव जन्तुओं पेड़ पौधों की रक्षा तथा पर्यावरण संतुलन के लिए काम करने की प्रेरणा मिलती है। अभी तक कितने ही संस्थान बिश्नोई समाज पर फिल्में सीरियल और लघु फिल्में अपने अपने हिसाब से बना चुके है। लेकिन बीस साल पहले आई फिल्म लकी नो टाइम फॉर लव की हीरोईन स्नेहा अब अपनी आने वाली फिल्म में बिश्नोई समाज के बारे में विस्तार से बतायेगी।
बिश्नोई समाज के लोग अपने गुरु जंभेश्वर महाराज के 29 सिद्धांतों के अनुयायी रहे हैं। ये सिद्धांत प्रकृति और जीवों की सुरक्षा पर जोर देते हैं। उनका मानना है कि पेड़ों को बचाने के लिए अपने जीवन का बलिदान कर देना भी सौभाग्य है। विश्नोई समाज में एक राजस्थानी उक्ति बहुत प्रसिद्ध है, अगर आपको एक पेड़ को बचाने के लिए अपना सिर काटना पड़ता है, तो यह एक सस्ता सौदा है। साको का मतलब होता है पर्यावरण की रक्षा के लिए अपनी मर्जी से सामूहिक बलिदान ये फिल्म रामरतन बिश्नोई और विक्रम बिश्नोई ने निर्देशित की जा रही है। फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है और इस मौके पर निर्देशक ने कहा कि पर्यावरण के प्रति बिश्नोई समाज के बलिदान की यह सच्ची कहानी से हम इसे फिल्म के माध्यम से दुनिया भर को बताना चाहते हैं क्योंकि बहुत ही कम लोगों को पता है कि बिश्नोई समाज के 363 लोगों ने पेड़ों को बचाने के लिए कोई सैकड़ो साल पहले अपना बलिदान कर दिया था। और, इस जत्थे की अगुआई कर रही थीं अमृता बिश्नोई नाम की समाज की नेता जिनका किरदार फिल्म साको 363 में स्नेहा उल्लाल निभा रही हैं।
फिल्म के निर्देशक विक्रम बिश्नोेई राम रतन बिश्नोई क्योंकि इसी समाज से संबंध है इसलिए इसमें कोई शक है नहीं कि भगवान गुरू जम्भेश्वर जी महाराज की जीवनी तथा उनके दिखाये प्रेरणास्रोत मार्ग और समाज हित में किये गये कार्यों के बारे में देशवासियों को सही जानकारी उपलब्ध कराने में वो सफल रहेंगे। मेरा मानना है कि फिल्म में अमृता बिश्नोेई और अन्य समाज के उन लोगों के कार्यों को भी स्थान दिया जाना चाहिए जो अनाम है मगर उनके द्वारा गुरू जी की प्रेरणा से अपने जीवन काल में बिश्नोई समाज की परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए बहुत कार्य किये गये है।
इस फिल्म का महत्व इसलिए भी बढ़ जाता है क्योंकि इसकी हीरोईन स्नेहा को सलमान खान द्वारा फिल्म इंड्स्ट्रीज में लाया गया था। और सलमान खान के बारे में बिश्नोई समाज की राय से सभी अनभिज्ञ नहीं है इसलिए फिल्म की हीरोईन भी जीव जन्तु रक्षा पेड़ पौधों की सुरक्षा और इन्हें बचाने के लिए 363 बिश्नोई समाज के लोगों द्वारा अमृता बिश्नोई जी के मार्ग दर्शन में गुरू जी की प्रेरणा से दिये गये बलिदान एवं दुनिया को सर्वप्रथम पर्यावरण का महत्व और उसे बनाये रखने की आवश्यकता का ज्ञान कराने वाले इस समाज के कार्यों को पूरे आत्म विश्वास और समर्पण से सबके सामने रखने में सफल रहेगी।
(प्रस्तुतिः संपादक रवि कुमार बिश्नोई दैनिक केसर खुशबू टाइम्स मेरठ)

Share.

Leave A Reply