सहारनपुर 01 फरवरी। जिले की तहसील बेहट में प्रशासन द्वारा सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराने का अभियान जोरों पर है. जिला अधिकारी के निर्देशानुसार एसडीएम बेहट मानवेंद्र सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की जा रही है. प्रशासन ने अब-तक करीब 93 बीघा भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया है. किसानों द्वारा नदी की जमीन पर अवैध रूप से खेती की जा रही थी, जिसे चिन्हित कर कार्रवाई की गई है.
हुसैनपुर नवादा ग्राम पंचायत में नदी की 13 बीघा जमीन पर अवैध कब्जा था, जिसे ट्रैक्टर चलाकर मुक्त कराया गया है. इसी प्रकार, अलाउद्दीनपुर बॉस में 20 बीघा, मदनपुरा में 35 बीघा और बादशाही बाग में 25 बीघा भूमि को कब्जा मुक्त किया गया है. प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है कि जिले की सभी सरकारी जमीनें, विशेष रूप से धारा 77 से आच्छादित भूमि को पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त कराया जाए.
मामले में जानकारी देते हुए बेहद के एसडीएम मानवेंद्र सिंह ने बताया कि किसानों द्वारा नदी की जमीन पर कब्जा कर लिया गया था. साथ ही जमीन पर गेहूं की बुवाई भी कर दी गई थी.किसानों को पहले भी नोटिस दिया गया था और कहा गया था जमीन से कब्जा हटा लें व बुवाई न करें. बावजूद इसके किसानों की तरफ से गेहूं की बुवाई की गई.
ऐसे में शुक्रवार को अवैध कब्जे पर कार्रवाई की गई. इस दौरान 12 बीघा जमीन पर ट्रैक्टर चलाकर नष्ट कर दिया गया. वहीं, मामले में जिलाधिकारी ने कहा कि अब तक जिले की 93 बीघा से ज्यादा की जमीन कब्जा मुक्त कराई गई है. वहीं, जिन जमीनों पर अभी भी कब्जा है, उन्हें मुक्त कराने के लिए कार्रवाई चल रही है. जल्द ही पूरे शहर से नदी पर कब्जे की जमीन को मुक्त करा लिया जाएगा.