Date: 21/11/2024, Time:

मुजफ्फरनगर के मीरापुर में वोटिंग के दौरान हंगामा, पुल‍िस पर पथराव

0

लखनऊ 20 नवंबर। उत्तर प्रदेश में विधानसभा की नौ सीटों के उपचुनाव के लिए मतदान बुधवार सुबह सात बजे से शुरू हो गया है। मतदान शाम पांच बजे तक होगा। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर उपचुनाव के लिए चल रही वोटिंग के दौरान जमकर हंगामा हुआ. ककरौली में भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने हंगामा कर रही भीड़ को खूब दौड़ाया. बवाल को देखते हुए एसएसपी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं. मुजफ्फरनगर में हंगामा और पथराव मामले में पुलिस एक्शन मोड़ में आ गई है. पथराव स्थल पर फ्लेग मार्च निकाला जा रहा है. पुलिस ने पथराव वाली गलियों में फ्लेग मार्च किया. गली मोहल्ले में पुलिस फोर्स निगरानी कर रही है.
समाजवादी पार्टी ने मीरापुर विधानसभा में पुल‍िस पर मतदाताओं से अभद्रता करने, वोट डालने से रोके जाने का आरोप लगाया है।

ककरौली में गांव वालों ने पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाया और जमकर हंगामा मचाया.गांव वालों का आरोप है कि उनसे कहा गया था कि उनका वोट पहले ही डाला जा चुका है. पोलिंग बूथ पहुंचने पर उनको वापस भेज दिया गया, जिसकी वजह से वह गुस्सा गए. ग्रामीणों ने इस दौरान सड़क जाम कर जमकर पथराव किया.

RLD प्रत्याशी का गंभीर आरोप
बीजेपी की सहयोगी आएएलडी प्रत्याशी मिथलेश पाल ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि बाहर से लोगों को बुलाया गया है. बड़ी संख्या में बाहर से आए लोग मदरसे और मस्जिदों में असलहाओं के साथ रोके गए हैं. उनका आरोप है कि पुलिस हमारे लोगों को भगाकर दूसरों को सह दे रही है. आरएलडी प्रत्याशी ने फर्जी वोटिंग किए जाने का आरोप लगाया.मिथिलेश पाल ने कहा कि बुर्के में मौजूद वोटर्स को पुलिस अगर नहीं देखोगी तो फर्जीवाड़ा ही होगा.

मिथिलेश पाल से पहले कुंदरकी में भी सपा प्रत्याशी का बवाल देखने को मिला था. सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान ने पुलिस संग जमकर बहस की और उन्होंने प्रशासन पर गांव के भीतर चेक पोस्ट बनाने और आधार कार्ड चेक करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा कि 275 बूथों पर सपा के पोलिंग एजेंट नहीं बनाने दिए गए. सपा उम्मीदवार ने तो पुलिस पर ही वोट डालने का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी प्रत्याशी की पर्ची से वोट डाले जा रहे हैं.

बताते चले कि उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. मीरापुर, गाजियाबाद, कुन्दरकी, खैर, करहल, सीसामऊ, कटेहरी, मझवां और फूलपुर विधान सभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है.
उपचुनाव में भाजपा आठ व उसकी सहयोगी रालोद एक सीट पर चुनाव लड़ रही है। वहीं सपा, कांग्रेस के समर्थन से सभी नौ सीटों पर मैदान में है। बसपा भी इस उपचुनाव में सभी नौ सीटों पर ताल ठोक रही है। मतगणना 23 नवंबर शनिवार को होगी। मतदाता फोटो पहचान पत्र के अलावा 12 अन्य पहचान पत्र मतदान के लिए मान्य होंगे।

Share.

Leave A Reply