मुरादाबाद 27 सितंबर। ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के तरफ दलपत में शुक्रवार को युवक की संदिग्ध हालातों में जान चली गई। ग्रामीणों ने उसकी मौत का जिम्मदार स्थानीय पुलिस को बताया है। उनका आरोप है कि पुलिस ने अवैध वसूली के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली का पीछा किया गया। इसके चलते यह हादसा हुआ। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस टीम को घेर लिया और जीप की हवा निकाल दी। इसके बाद पथराव भी हुआ। हालात बिगड़ने पर डीएम और एसएसपी भारी फोर्स के साथ ठाकुरद्वारा पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश की। इस मामले में चार पुलिसकर्मियों पर हत्या व धमकी की धारा में केस दर्ज किया गया है। सिपाही अनीस और नरेश को नामजद किया है।
ठाकुरद्वारा के तरब दलपतपुर गांव निवासी मोनू ट्रैक्टर-ट्रॉली चलाता था। ग्रामीणों के अनुसार, देर रात मोनू ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर अकेला ही आ रहा था। तभी अवैध वसूली की नियत से सिपाहियों ने उसे दौड़ा लिया। एक किलोमीटर बाद ही उसका शव मिला।
युवक का इंतजार कर रहे साथियों ने जब तलाश शुरू की तब नजारा देख हैरान रह गए। मौके पर ठाकुरद्वारा थाने के तीन पुलिसकर्मियों पर हत्या का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। रात में मामला जैसे-तैसे शांत हुआ। सुबह जब फिर से वही तीनों पुलिसकर्मी पहुंचे तो बवाल खड़ा हो गया। भीड़ ने कस्बे के एक सिपाही की पिटाई शुरू कर दी। कोतवाल की गाड़ी की हवा निकाल दी। स्थिति अनियंत्रित हो गई और गाड़ी में तोड़फोड़ के साथ पथराव शुरू हो गया। कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची है।
ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने अवैध वसूली के इरादे से खाली ट्रैक्टर ट्रॉली का पीछा किया। इसी दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर मोनू के ऊपर पलट गया। इससे उसकी जान चली गई। ग्रामीणों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाते हुए दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। गुस्साए ग्रामीणों ने ठाकुरद्वारा-जसपुर रोड पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया और पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की। उन्होंने पुलिस पर खनन की अवैध वसूली का आरोप लगाया। कहा कि पुलिस आए दिन उनसे जबरन वसूली करती है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती वह शांत नहीं बैठेंगे। हंगामा बढ़ता देख मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।