Date: 23/12/2024, Time:

27 अक्टूबर को बड़ा सम्मेलन करेगी रालोद, झारखंड-महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ेगी

0

लखनऊ 14 सितंबर। राष्ट्रीय लोक दल झारखंड और महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारेगी. इसके लिए पार्टी ने इन दोनों राज्यों में अपनी तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी इन दोनों ही राज्यों में अक्टूबर में सम्मेलन का आयोजन करने जा रही है. यह जानकारी आरएलडी के राष्ट्रीय महासचिव संगठन त्रिलोक त्यागी ने शनिवार को पार्टी प्रदेश कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी.

हालांकि, उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया कि रालोद भाजपा के साथ गठबंधन में झारखंड और महाराष्ट्र में चुनाव लड़ेगी या अकेले. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के समय रालोद भाजपा के एनडीए में शामिल हो गई थी. रालोद ने साथ चुनाव लड़कर यूपी की 2 लोकसभा सीटों पर कब्जा जमाया था.

आरएलडी के राष्ट्रीय महासचिव संगठन त्रिलोक त्यागी प्रदेश कार्यालय में अल्प संख्यक प्रकोष्ठ के सम्मेलन में शामिल हुए थे. उन्होंने कहा कि पार्टी उत्तराखंड में इसी महीने 27 तारीख को एक सम्मेलन का आयोजन कर अपने विस्तार को आगे बढ़ाएगी.

पार्टी किसान मसीहा व पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के नक्शे कदम पर आगे बढ़ रही है. हम इसी के तहत पार्टी का विस्तार पूरे देश में करने जा रहे हैं. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में पार्टी लगातार अपने संगठन ढांचे को मजबूत कर रही है. आज भी पार्टी में निष्ठा दिखाते हुए लोकल के प्रदेश अध्यक्ष और बहुजन समाज पार्टी पूर्व विधायक सहित दर्जन लोगों ने सदस्यता ग्रहण की है.

त्रिलोक त्यागी ने कहा कि पार्टी हरियाणा चुनाव में प्रत्याशी नहीं उतारी है, पर कश्मीर चुनाव में हम 12 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. इसके अलावा अक्टूबर-नवंबर में झारखंड और महाराष्ट्र राज्यों में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव में पार्टी चुनाव लड़ेगी. इसके लिए चुनावी प्रक्रिया को तेज करने के लिए इन दोनों राज्यों में अक्टूबर माह में पार्टी की तरफ से एक बड़े सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी शामिल होंगे.

Share.

Leave A Reply