asd चार धाम यात्रा में सभी श्रद्धालुओं के लिए पंजीकरण अनिवार्य – tazzakhabar.com
Date: 14/03/2025, Time: 18:09:34

चार धाम यात्रा में सभी श्रद्धालुओं के लिए पंजीकरण अनिवार्य

0

देहरादून 23 मई। सुगम और सुविधाजनक यात्रा के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बेहद गंभीर है. अब चार धाम यात्रा के लिए आने वाले सभी तीर्थयात्रियों के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया गया है. तीर्थ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी समस्याओं का सामना न करना पड़ें इसलिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया गया है. उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आदेश जारी किया है. उन्होंने तीर्थ यात्रियों से सहयोग की अपील की है.

प्रदेश सरकार ने चारधाम यात्रा पर आने वाले सभी तीर्थयात्रियों के लिए पंजीकरण को अनिवार्य कर दिया गया है. हरिद्वार और ऋषिकेश में ऑफलाइन पंजीकरण बंद कर दिए जाने से अब ऑनलाइन पंजीकरण के बाद ही श्रद्धालु चारधाम यात्रा पर आ सकते हैं. तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है ताकि उत्तराखंड आने वाले तमाम तीर्थ यात्रियों को अच्छी व्यवस्था के साथ चारो धामों के दर्शन हो सकें.

उत्तराखंड की धामी सरकार चारधाम यात्रा पर देश-दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं की सुगम और सुविधाजनक यात्रा को लेकर अत्यंत गंभीर हैं. सुरक्षित और व्यवस्थित यात्रा के लिए अधिकारियों से लगातार समीक्षा बैठक कर रहे हैं. बुधवार को मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने अनिवार्य पंजीकरण का आदेश जारी किया है. शासनादेश में तीर्थयात्रियों से कहा गया है कि पंजीकरण के बाद ही यात्रा पर आएं बिना पंजीकरण के आने पर उन्हें बैरियर या चेक प्वाइंट पर रोका जा सकता है. ऐसा होने पर उन्हें भारी असुविधा का सामना करना पड़ेगा.

शासन की ओर से जारी आदेश में यात्रियों को सलाह दी गई है कि पंजीकरण होने पर वे निर्धारित तिथि पर ही यात्रा पर आएं जिस धाम की यात्रा पर आ रहे हैं, उसी रूट पर जाएं. यात्रा कराने वाले टूर एवं ट्रेवल्स एजेंसियों से भी यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि यात्रियों ने पंजीकरण कराया है या नहीं. साथ ही यात्री वाहन को ट्रिप कार्ड जारी किया गया है या नहीं. शासनादेश में अपेक्षा व्यक्त की गई है कि सभी तीर्थयात्री यात्रा एडवाइजरी का पालन करते हुए शासन-प्रशासन को सहयोग करेंगे.

Share.

Leave A Reply

sgmwin daftar slot gacor sgmwin sgmwin sgm234 sgm188 login sgm188 login sgm188 asia680 slot bet 200 asia680 asia680 sgm234 login sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin ASIA680 ASIA680