नोएडा 23 दिसंबर। प्राइवेट रेडियो एवं एंटरटेनमेन्ट नेटवर्क 93.5 रैड एफएम ने आज अपने प्रमुख कार्यक्रम राइडर्स म्युज़िक फेस्टिवल की घोषणा की है। दिल्ली में 8 और 9 फरवरी 2025 को आयोजित यह दो दिवसीय उत्सव संगीत, कला, भोजन और ऑटोमोटिव से जुड़े सभी पहलुओं के लिए यादगार जश्न होगा। यह फेस्टिवल बाइकिंग कम्युनिटी, खाने-पीने के शौकीनों एवं संगीत प्रेमियों को बाईक्स, बीट्स और वाइब्स के इस भव्य जश्न में एक मंच पर लेकर आएगा। कस्टम, विंटेज एवं एडवेंचर बाईक्स और कारों तथा शानदार लाईव परफोर्मेन्स, क्युरेटेड स्ट्रीटवियर और स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ यह फेस्टिवल, दर्शकों को यादगार अनुभव प्रदान करेगा। फेस्टिवल को और खास बनाने के लिए इस अवसर पर देश भर के 32 शहरों में बाइकर ग्रुप्स के साथ दो वीकेंड ब्रेकफास्ट राईड्स भी आयोजित की जाएंगी।
इस अवसर पर निशा नारायणन, सीओओ एवं डायरेक्टर, रैड एफएम ने कहा राजधानी में राइडर्स म्युज़िक फेस्टिवल का तीसरा संस्करण पेश करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। इस साल, हम बाइकरों के बीच सौहाद्र्र और एकजुटता का जश्न मना रहे हैं- ये वो मूल्य हैं जिन्हें कोई संस्थान नहीं दे सकता। यह फेस्टिवल म्युज़िक और राइडिंग के बीच पावरफुल कनेक्शन बनाता है, ये दोनों ऐसे पहलु हैं जो हमें सही मायनों में एक दूसरे के साथ जोड़ते हैं। इस बार हम लिंग निष्पक्षता को बढ़ावा देते हुए बाइकर्स, नॉन-बाइकर्स और जीवन के सभी वर्गों के लोगों का स्वागत कर रहे हैं। साथ ही हम पर्यावरण के प्रति सजग समुदाय के निर्माण के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों पर ध्यान केन्द्रित करते हुए सस्टेनेबिलिटी को भी प्रोत्साहित करेंगे।
राइडर्स म्युज़िक फेस्टिवल 2025 में भारतीय म्युज़िक डायरेक्टर एवं सिंगर अमित त्रिवेदी सहित आठ कलाकारों के परफोर्मेन्स होंगे, सीधे मॉत, पैराडॉक्स, गुरबक्स, चारदीवारी, परवाज़, प्रभ दीप और रमन नेगी अपने परफोर्मेन्स के साथ दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देंगे।
फेस्टिवल में आने वाले आगंतुकों को रोमांचक स्टंट और गेमिंग ज़ोन का लुत्फ़ उठाने का मौका भी मिलेगा, जहां 50 से अधिक प्रदर्शक बेहतरीन कस्टम, विंटेज और एडवेंचर बाईकों एवं कारों का प्रदर्शन करेंगे। फैशन प्रेमियों के लिए एक विशेष स्ट्रीटवियर ज़ोन भी होगा जहां आधुनिक फैशन दर्शकों के लिए आकर्षण केन्द्र बन जाएगा। साथ ही जाने-माने फूड एवं बेवरेज ब्राण्ड्स अपने स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ आगंतुकों को खूब लुभाएंगे।