Date: 19/09/2024, Time:

यूपी में आज इन जिलों को तर करेगी बारिश, 72 घंटे तक जारी रहेगा सिलसिला

0

लखनऊ 29 जुलाई। उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय है, जिसकी वजह से प्रदेश के कई इलाकों में भारी व कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो रही है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सोमवार को उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं मंगलवार से उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से जोरदार बारिश का सिलसिला शुरू होगा जो 72 घंटे तक जारी रहेगा.

आज इन 55 जिलों में हल्की बारिश की संभावना: मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, फतेहपुर, कौशांबी, प्रतापगढ़, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, बस्ती, बलरामपुर, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, जालौन, झांसी, हमीरपुर, महोबा, ललितपुर, बांदा, चित्रकूट, इलाहाबाद, मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली, सोनभद्र तथा आसपास के जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है.

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सोमवार को राजधानी लखनऊ में कुछ स्थानों पर बादलों की आवाजाही रहेगी. अधिकतम तापमान 36 व न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

पिछले 24 घंटे में हुई बारिश: उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 10.6 के सापेक्ष 3.9 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 63% कम है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 11 मिली मीटर के सापेक्ष 2 मिमी रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 81% कम है. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 10 मिलीमीटर के सापेक्ष 6.5 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 35% कम है.

मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि सोमवार को उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थान पर हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं मंगलवार से फिर तेज बारिश का सिलसिला शुरू होगा जो आगामी तीन से चार दिन तक जारी रहेगा.

Share.

Leave A Reply